Budget Session 2025: पीएम मोदी ने आज बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया के बातचीत की. मोदी ने बातचीत में विकसित भारत और नारी शक्ति का जिक्र किया. वहीं अंत में उन्होंने ऐसा बोला कि पूरा विपक्ष हैरान हो गया. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद यह पहला सत्र है जिसमें कोई विदेशी चिंगारी नहीं उठी है जिसके बाद अब अटकलों का बाजार गरम हो गया है.
शरारती तैयार लेकिन … चिंगारी नहीं
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार एक विशेष बात पर ध्यान देना चाहिए कि इस बजट से पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं उठी है लेकिन शरारती तत्व तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हर बजट से पहले देखा गया है कि हमारे ही देश के कई लोग चिंगारियों को हवा देने के लिए तैयार बैठे रहते हैं. पीएम के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि शीतकालीन सत्र में विदेशी कनेक्शन सामने आया था.
शीतकालीन सत्र में विदेशी फंडिंग की हुई थी बात…
बता दें कि शीतकालीन सत्र में कांग्रेस का विदेशी फंडिंग से लेकर जॉर्ज सोरोस को लेकर काफी विवाद बढ़ गया था लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ है. इसी को लेकर पीएम ने इस बार चुटकी ली है
वैसे इस बार पीएम ने विकसित भारत का जिक्र किया तो कहा कि देश की जनता ने मुझे तीसरी बार सेवा का मौका दिया है.
ALSO READ : सीरिया में अमेरिकी स्ट्राइक, मारा गया आतंकवादी अल-जबीर
पीएम ने क्या कहा…
पीएम ने कहा कि आज एक बात आपने जरूर नोट की होगी. शायद 2014 से लेकर अबतक शायद एक पहला संसद का सत्र है कि जिसके एक दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं पहुंची है. विदेश से कुछ आया नहीं है. 2014 से हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे, यहां उनको हवा देने वालों की कमी नहीं है. ये पहला सत्र मैं पिछले 10 साल के बाद देख रहा हूं कि किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं उठी.
ALSO READ : Budget 2025: बजट सत्र का आज से, हंगामेदार होने का आसार
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का बयान…
बता दें कि इसे पहले पिछले सत्र में ही बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शून्य काल के दौरान सदन में कहा था, ‘मैं सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहूंगा कि पिछले 3 साल में क्या ये महज संयोग है कि जब भी संसद सत्र शुरू होता है, ऐसी रिपोर्ट आ जाती है ? भारतीय किसानों पर रिपोर्ट 3 फरवरी 2021 को आई थी और बजट सत्र 29 जनवरी 2021 को शुरू हुआ. पेगासस रिपोर्ट 18 जुलाई 2021 को आई और मॉनसून सत्र 19 जुलाई 2021 को शुरू हुआ. उसके बाद फिर बजट सेशन 24 जनवरी 2023 को शुरू हुआ और 17 जनवरी 2023 को बीबीसी की ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ रिपोर्ट भी आती है.