भारत में Monkeypox का मिला पहला केस, स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी जारी …
WHO की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी में शामिल नहीं स्ट्रेन क्लेड1
देश में मंकीपॉक्स (MPox) का पहला मरीज मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (9 सितंबर) को इसकी पुष्टि की है. मंत्रालय ने बताया कि विदेश से लौटे एक व्यक्ति को 8 सितंबर को मंकीपॉक्स के संदेह में आइसोलेशन में रखा गया था. सैंपल लेकर जांच कराई गई, जिसमें मंकीपॉक्स के स्ट्रेन वेस्ट अफ्रीकन क्लेड 2 की पुष्टि हुई है. लेकिन ये स्ट्रेन WHO की ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी में शामिल स्ट्रेन क्लेड1 नहीं है. 2022 में क्लेड 2 के 30 केस मिले थे.
केंद्र सरकार सतर्क…
मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. इसी के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सतर्क रहने और संदिग्ध मंकीपॉक्स मरीजों की जांच करने और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की सलाह दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने Monkeypox (मंकीपॉक्स) को चिंता का विषय घोषित किया है. इसलिए इस पर कड़ी निगरानी रखी जाए और इससे निपटने के लिए सभी उपाय किए जाएं. इस संबंध में सभी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय को दी जाए. मंत्रालय ने कहा है कि संदिग्ध मंकीपॉक्स मरीजों के नमूनों की जांच के लिए कई लैब निर्धारित की गई हैं, जिसकी जानकारी सभी राज्यों को दे दी गई है. इसके साथ ही सभी राज्यों के लिए प्रोटोकॉल भी जारी किया गया है. WHO ने Monkeypox को हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 14 अगस्त को मंकीपॉक्स को ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था. भारत ने 20 अगस्त को देश के सभी पोर्ट, एयरपोर्ट के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटे बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया था.
साल में दूसरी बार घोषित हुई हेल्थ इमरजेंसी…
यह दो साल में दूसरी बार है, जब WHO ने मंकीपॉक्स को लेकर हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, मंकीपॉक्स की शुरुआत अफ्रीकी देश कांगो से हुई थी. अफ्रीका के दस देश इसकी गंभीर चपेट में हैं. इसके बाद ये तेजी से पड़ोसी देशों में फैली. आशंका है कि यह दुनिया के दूसरे देशों में भी फैल सकती है.
ALSO READ: अमेरिका में बोले राहुल , कहा- भारतीय राजनीति में प्यार, सम्मान और विनम्रता नहीं
ALSO READ: ‘लोलार्क षष्ठी‘ पर हर-हर महादेव के उदघोष से गुंजायमान रहा बाबा कीनाराम स्थल
कल मिला था Monkeypox का संदिग्ध
गौरतलब है कि रविवार को भारत में भी एक संदिग्ध मंकीपॉक्स मरीज मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में विदेश से भारत लौटे एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं. संदिग्ध मरीज का अस्पताल में आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध मरीज की हालत में सुधार है, जबकि उसके नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. मंत्रालय के अनुसार प्रोटोकॉल के अनुसार उस व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है.