केरल के तट पर मालवाहक जहाज में लगी आग, 4 लोग लापता…

Keral: अरब सागर में केरल तट के पास एक बड़े विदेशी मालवाहक जहाज में कल आग लग गई, जिसके बाद इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचाव अभियान शुरू किया. बताया जा रहा है कि जहाज मुंबई की ओर आ रहा था, जिसके 20 कंटेनर समुद्र में गिर गए हैं. जहाज में कई विस्फोट के बाद आग लगने की घटना भी हुईं.

एक्शन में केरल सरकार…

इस बीच केरल के मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) को निर्देश दिया है कि वे एर्नाकुलम और कोझीकोड जिला कलेक्टरों को आवश्यक तैयारियां करने के लिए कहें, ताकि अगर जहाज के कर्मियों को केरल तट पर लाया जाए तो उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. KSDMA ने स्थानीय अस्पतालों और आपातकालीन टीमों को अलर्ट किया है.

तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है. तटरक्षक बल ने बताया कि जहाज से गिरे कंटेनरों में संभावित खतरनाक सामग्री हो सकती है, जिसके कारण समुद्री जीवन और तटीय पारिस्थितिकी तंत्र को खतरा हो सकता है.

डेक के नीचे हुआ विस्फोट

तटरक्षक बल के अनुसार जहाज के डेक के नीचे विस्फोट हुआ है. 4 क्रू के लापता होने और 5 क्रू के घायल होने की सूचना मिली है. जहाज पर कुल 22 क्रू के साथ कंटेनरयुक्त कार्गो था. कार्य पर लगे CGDO को आकलन के लिए डायवर्ट किया गया है. न्यू मैंगलोर से ICGS राजदूत, कोच्चि से ICGS अर्नवेश और अगत्ती से ICGS सचेत को सहायता के लिए डायवर्ट किया गया है. इस बीच रक्षा सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, केरल तट पर जलते हुए कंटेनर जहाज को छोड़कर निकले 18 चालक दल के सदस्यों को नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया है.