प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बार फिर आग लगने से हड़कम्प मच गया. इस बार मेला क्षेत्र के सेक्टर 2 के पास पार्किंग में खड़ी दो कार जिसमें – एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू – आग की चपेट में आ गईं. घटना की सुचना के बाद दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जान माल की हानि नहीं हुई. शनिवार सुबह कुंभ मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के पास पार्किंग में अचानक आग लग गई. इस दौरान वहां खड़ी दो गाड़ियों में तेजी से आग फैल गई. बता दें कि पिछले दिनों भी टेंट में आग भडक गई थी.
ALSO READ : मुंबई हमले के दोषी राणा की जल्द भारत में एंट्री, प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी
शार्ट सर्किट माना जा रहा कारण
आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. एकादशी के चलते महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. ऐसे में प्रशासन ने तुरंत यातायात को रोककर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. दमकल विभाग की टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और स्थिति धिरे धिरे सामान्य हो गई. चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के बाद दूसरी कार भी आग की चपेट में आ गई.
ALSO READ : उत्तम प्रदेश अब उद्यम प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर: उपराष्ट्रपति
त्वरित कार्रवाई से गंभीर हादसा टला
फायर ऑफिसर विशाल यादव ने कहा कि श्रद्धालु (Mahakumbh Mela) दूर- दराज से आकर अपने वाहन यहां पार्क कर रहे हैं और इंजन गर्म होने के कारण आग लगने की संभावना बनी रहती है. पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कुंभ प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. मेले में जगह-जगह रेस्पॉन्स स्पॉट बनाए