Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सभी 70 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दिल्ली में मतदान को लेकर सभी मतदाताओं में वो उत्साह साफ जाहिर हो रहा है, जिसका नतीजा 8 फरवरी के चुनाव रिजल्ट में देखने को मिलेगा. मतदाताओं के चेहरे की इसी रौनक को देख आप दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा हमेशा से करती रही है. वहीं मतदान के बीच ओखला से आप के दो विधायकों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है. जिससे आप को एक बड़ा झटका लगा है.
अमानतुल्लाह खान समेत दिनेश मोहनिया पर FIR दर्ज
बताया जा रहा है कि, आम आदमी पार्टी के विधायक व ओखला से आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान और आप विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. हालांकि, इन दोनों आप विधायकों पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई है. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों में खूब चर्चा बनी हुई है. वहीं इस मामले पर आप का आरोप है कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के चलते भाजपा की ये एक साजिश है और कुछ नहीं.
आप के विधायक दिनेश मोहनिया पर लगा फ्लाइंग किस का आरोप
जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के तहत मतदान की तारीख से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार की समय सीमा हर साल की तरह इस बार भी समाप्त हो गई. मतलब साफ है. दिल्ली में 3 फरवरी की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद किसी भी नेता को चुनाव-प्रचार करने की इजाजत नहीं होती है, फिर भी आप के विधायक ने आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करते हुए जमकर चुनाव प्रचार किया. जिसके चलते उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
आप के विधायक दिनेश मोहनिया पर लगा बड़ा आरोप
तो वहीं आप के विधायक दिनेश मोहनिया की बात करे तो उनके खिलाफ संगम विहार थाने में एक महिला ने फ्लाइंग किस देने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. जहां दिल्ली पुलिस ने धारा 323/341/509 के तहत मामला दर्ज किया है.