वाराणसी: साकेत नगर पार्क 1 में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का संयोजक शालिनी यादव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी के द्वारा आयोजित किया गया था. वन विभाग के द्वारा सुरेश खन्ना से तीन वृक्ष लगवाया गया. इसके साथ ही वृक्ष की सुरक्षा के लिए तीन ट्री गार्ड भी लगाए गए. 3 पौधे जिसमे एक मौलश्री और दो महोगनी का लगाया गया. इस दौरान वन विभाग टीम द्वारा पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, महाकुंभ को हरा भरा और स्वच्छ बनाओ स्लोगन लिखा बैनर लगाया गया था.
कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस पार्क में आधा स्थान पर वृक्ष लगाया जाए जबकि आधा स्थान शादी विवाह के लिए सुरक्षित रखा जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान एक पेड़ मां के नाम प्रारंभ किया गया था जो आज भी अनवरत चल रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना बड़ी बात नहीं है उसे सहेजना बड़ी बात है।
AlSO READ : रेलवे क्लेम घोटाल: ईडी ने तीन वकीलों को भेजा जेल, मचा हंगामा
प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई…
इसके बाद सुरेश खन्ना प्रधानमंत्री जन संपर्क कार्यालय पहुंचे, जहां पर नेपाल छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से पहुंचे छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने से छात्रों से बातचीत के दौरान कहा कि मैनेजमेंट बहुत बड़ी बात है. छात्रों को समय का मैनेजमेंट करके पढ़ाई करनी चाहिए. जब पढ़ाई के दौरान समय मैनेज करके चलता है तो वह अच्छा अंक हासिल करता है और उसे किसी भी प्रकार की परीक्षा के दौरान दिक्कत नहीं होती है.
ALSO READ : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएमओ कार्यालय से निकाली गई जन-जागरूकता रैली
समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का निराकरण करने के लिए भी बातें की. दर्जनों की संख्या में लोग समस्याएं लेकर पहुंचे थे. सबसे ज्यादा समस्या जमीन से संबंधित पहुंची थी. कुछ समस्याओं का तत्काल वार्ता कर निराकरण किया गया. कुछ समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण हो ताकि लोग किसी भी प्रकार से परेशान ना हो. लोगों की समस्याएं सुनी और उसका निराकरण करना शासन और जिला प्रशासन का प्रथम प्रमुख कर्तव्य होता है.