ट्रंप से तीखी बहस के बाद भी अकेले नहीं जेलेंस्की, यूक्रेन को मिला वैश्विक समर्थन

ट्रंप जेलेंस्की युक्रेन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार को तीखी बहस हुई, जिससे पुरी दुनिया वाकिफ है. रूस के साथ युद्ध और अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ इस बहस के बाद यूक्रेन के वैश्विक समुदाय में अलग-थलग पड़ने की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि, कई देश उसके समर्थन में आगे आए हैं.

जर्मनी का समर्थन

जर्मनी के संभावित अगले चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने एक्स पर जेलेंस्की को समर्थन का आश्वासन देते हुए लिखा, “इस भयानक युद्ध में हमलावर और पीड़ित को लेकर कभी भ्रमित नहीं होना चाहिए.”
वहीं, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने भी यूक्रेन के समर्थन में बयान दिया और कहा, “यूक्रेन, जर्मनी और यूरोप पर भरोसा कर सकता है.” जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने भी कहा कि “कीव की शांति और सुरक्षा की तलाश हमारी भी है.”

ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, बात बनने की बजाय बिगड़ा मामला

पोलैंड: ‘यूक्रेन अकेला नहीं’

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने यूक्रेन के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए कहा, “प्रिय जेलेंस्की, प्रिय यूक्रेनी दोस्तों, आप अकेले नहीं हैं.”

चेक गणराज्य का समर्थन

चेक गणराज्य के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर बिना कुछ लिखे केवल यूक्रेन के झंडे की तस्वीर पोस्ट कर अपना समर्थन जताया. एक अन्य पोस्ट में मंत्रालय ने लिखा, “राष्ट्रपति जेलेंस्की लोकतांत्रिक रूप से चुने गए हैं और उन्हें अपने लोगों का समर्थन प्राप्त है.”

ALSO READ: भारत और रूस में सांस्कृतिक एकरूपता – प्रो. आनन्द कुमार त्यागी

फ्रांस और नीदरलैंड्स भी यूक्रेन के साथ

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन का समर्थन दोहराते हुए कहा, “रूस आक्रामक है और यूक्रेन के लोग उस आक्रामकता के शिकार हैं. हमें उन लोगों का सम्मान करना चाहिए जो शुरू से ही संघर्ष कर रहे हैं.”
वहीं नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने कहा, “हम यूक्रेन के लिए स्थायी शांति और रूस द्वारा शुरू की गई आक्रामकता के युद्ध का अंत चाहते हैं.”

GDP Growth: भारत की विकास दर दुनिया में सबसे तेज

स्पेन ने किया मदद का ऐलान

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भी यूक्रेन के समर्थन में ट्वीट किया, “यूक्रेन, स्पेन आपके साथ खड़ा है.”
उन्होंने इस सप्ताह कीव की यात्रा के दौरान यूक्रेन के लिए एक अरब यूरो की सहायता देने का वादा भी किया.
डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के बावजूद यूक्रेन को वैश्विक समर्थन मिल रहा है. जर्मनी, फ्रांस, पोलैंड, चेक गणराज्य, नीदरलैंड्स और स्पेन जैसे देश खुलकर जेलेंस्की के साथ खड़े हुए हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि यूक्रेन अभी भी अकेला नहीं है.