व्यर्थ नहीं जीवनदान है पर्यावरण, जानिए विश्व पर्यावरण दिवस की थीम

World Environment Day 2025: पर्यावरण जीने का सहारा होता है. जिसे सुरक्षित रखना चाहिए, अगर ये सुरक्षित नहीं तो हम खुद भी सुरक्षित नहीं रहेंगे. हम मनुष्यों के जीने का सहारा ये पर्यावरण होता है. जो हमारे लिए बहुत जरूरी है. हर साल की तरह इस साल भी 5 जून के दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए इस दिन को हर साल मनाया जाता है.

एक दिन नहीं, दैनिक जीवन में मनाएं पर्यावरण दिवस - Divya Himachal

वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में सिंदूर का पौधा लगाया है. जिस पर पीएम मोदी ने ये बताया कि ये पौधा उन्हें कच्छ की महिलाओं ने भेंट के रूप में दिया था. जिसे याद के तौर पर उन्होंने इसका रोपण आज पर्यावरण के दिन किया है. साथ ही पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ये वही महिलाएं है जिन्होंने 1971 के युद्ध के दौरान अपनी बहादुरी दिखाई थी और कम समय में क्षतिग्रस्त रनवे का मरम्मत कर इन महिलाओं ने एक बड़ी सफलता हासिल की थी.

world environment day Voice Against Pollution Steps towards Green Energy पर्यावरण दिवस: 'प्रदूषण के खिलाफ आवाज़, ग्रीन एनर्जी की ओर कदम', Delhi Hindi News - Hindustan

व्यर्थ नहीं जीवनदान है पर्यावरण

वहीं ऐसा माना जा रहा है कि, पीएम मोदी द्वारा सिंदूर का पौधा लगाने का तात्पर्य ऑपरेशन सिंदूर भी है. जिसे महिलाओं की मान-सम्मान को देखते हुए इस पौधे को लगाया गया है. फिलहाल बात करें पर्यावरण की तो इसे दूषित होने से हर किसी को बचाना चाहिए, नहीं तो हम मनुष्यों का जीवन समाप्त हो जाएगा.

World Environment Day 2025: क्या है विश्व पर्यावरण दिवस और क्यों मनाया जाता है ये? इस साल की खास थीम के बारे में भी जानिए - world environment day 2025 theme significance

अक्सर कुछ लोग इन्हें दूषित करने में लगे रहते है. जगह-जगह पेड़ लगाने चाहिए, मगर आज से इस स्टाइलिश जीवन में लोग पर्यावरण को घास-भूसा समझते है. उन्हें लगता है कि ये व्यर्थ की चीजें है. शायद उन्हें ये नहीं पता कि जिसे वो व्यर्थ समझ रहे है वहीं पर्यावरण उनका जीवन बचा रहा हैं.

पर्यावरण है पॉजिटिविटी का धन

हर साल पर्यावरण मानने के पीछे का कारण ये है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जागरूक कर सकें, ताकि लोग अपने आस-पास और अपने घरों में पेड-पौधे लगाए, ताकि हरियाली बनी रहे. ये हरियाली सिर्फ देखने में खूबसूरत नहीं, बल्कि हमारे जीवन में भी पॉजिटिविटी प्रदान करती है.

World Environment Day 2021: आज मनाया जा रहा है 'पर्यावरण दिवस', जानें आखिर क्यों मनाया जाता है ये दिन | World environment day 2021 what is history importance and why it is celebrated

इस हरियाली और इसके द्वारा दी गई पॉजिटिविटी से हमें एनर्जी मिलती है. जिससे हमारी बॉडी काफी फूर्तिली सी होती है. ऐसे में न थकान न टेंशन, ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि हर मनुष्यों का जीवन इन पेड़-पौधों के सहारे ही चल रहा है. जिनसे हमें एक अच्छी और ताजगी भरी हवा मिलती है, जो हमें सुकुन देने में जरा भी कसर नहीं छोड़ती है.

World Environment Day 2024 : क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस और क्या है इस साल की थीम? | World Environment Day 2024 history theme and significance

“पर्यावरण दूषित नहीं, सुरक्षित हो”

पर्यावरण के प्रति लोगों को सरकारें चाहे जितनी भी जागरूक करने की कोशिश कर लें, मगर कुछ लोग अपने स्तर पर पर्यावरण को बचाने के लिए कदम नहीं उठाएंगे तो पर्यावरण कभी संरक्षण नहीं हो पाएगा. सरकार कूड़ा हटाने का लाख कोशिश करती तो है लेकिन कूड़ा फैलाने वाले जब-तक नहीं रुकेंगे तब-तक कूड़े का ढेर यूं ही लगता रहेगा.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने की राम मंदिर में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा, बसपा ने दी बधाई

पानी की खपत, बिजली का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल, प्लास्टिक का इस्तेमाल, पेड़ों की कटाई और प्रदूषण पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हैं. ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ों तक को पर्यावरण संरक्षण का महत्व पता होना जरूरी है जिससे धरती को साफ रखा जा सके, सुरक्षित रखा जा सके.

World Environment Day 2024 - In AWE

जानिए पर्यावरण 2025 की क्या है थीम

हर साल पर्यावरण दिवस पर इसकी एक थीम रखी जाती है, जिसके आधार पर पर्यावरण को सेलिब्रेट किया जाता है. ऐसे में इस 2025 में मनाये जा रहे पर्यावरण की थीम Beat Plastic Pollution (प्लास्टिक प्रदूषण को मात दें) रखी गई है. इस थीम का मतलब है कि प्लास्टिक से भरे प्रदूषण को अपने जीवन से हटा देना. क्योंकि, आधी से ज्यादी बीमारियां इन्हीं प्लास्टिक से फैलती है, जो कैंसर तक का कारण बन जाती है. इसलिए बेहतर होगा कि इस थीम का पालन करें और खुद से लेकर दूसरों का जीवन बचाने में मदद गार बन सकें.

World Environment Day 2023: History, significance and theme - CNBC TV18