US-China Trade War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने टैरिफ वॉर फैसले को लेकर इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. इसी क्रम में आज मंगलवार को चाइनीज वस्तुओं पर 10% अमेरिकी टैरिफ लागू होते कुछ ही देर हुई थी कि आगबबूला हुए चीन ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 15% तक का टैरिफ लगाने का ऐलान कर बैठा.
यह भी पढ़ें: विश्व कैंसर दिवस: ये बीमारी क्यों बनाती हैं लोगों को अपना शिकार, पढ़ें खबर
चीन का कहना है कि 10 फरवरी से अमेरिकी कोयले और तरलीकृत प्राकृतिक गैस पर 15% और कच्चे तेल, कृषि मशीनरी, बड़े विस्थापन वाले ऑटोमोबाइल और पिकअप ट्रकों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की प्रक्रिया को जारी किया जाएगा.
अमेरिका का फैसला व्यापार संगठन के नियमों का करता है उल्लंघन
दरअसल, कुछ दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान कर चीन पर 10 फीसदी इंपोर्ट टैरिफ लगाने की बात कही थी. इससे नाराज बैठे ड्रैगन चीन ने ट्रंप के फैसले के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लेते हुए आपत्ति जाहिर की थी. जहां चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अमेरिका का यह एकतरफा फैसला है जो विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करता है.
मेक्सिको और कनाडा को मोहलत
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ-साथ कनाडा और मैक्सिकों के खिलाफ भी एक बड़ा एक्शन लिया है. सीमा सुरक्षा और फेंटेनाइल जैसी दवाओं के अवैध इंटरनेशन फ्लों का हवाला देते हुए कनाडा और मैक्सिकों से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की दी है.