भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद सरकार ने सभी 32 एयरपोर्ट्स को फिर से खोलने का ऐलान कर दिया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने NOTAM यानी नोटिस टू एयरमेन जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है. दोनों देशों के बीच तनाव के माहौल में एयरपोर्ट्स को बंद कर दिए गए थे. एयरपोर्ट्स के साथ-साथ 25 एयररूट्स को भी ओपन करने का फैसला लिया है.
यहां देखें एयरपोर्ट्स की सूची…
इन 32 एयरपोर्ट्स में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपोरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलई शामिल हैं.
ALSO READ: संसद नहीं संविधान है सर्वोच्चः जस्टिस गवई
तनाव के चलते बंद किए गए थे एयरपोर्ट…
गौरतलब है कि भारत-पाक के बीच सैन्य टकराव के कारण 9 मई से 15 मई तक देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाई अड्डों, जिनमें श्रीनगर और अमृतसर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट शामिल हैं से नागरिक उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.
ALSO READ : सीजफायर का क्रेडिट लेने में ट्रंप ने करवाई अपनी फजीहत, जानिए कैसे…
इंडिगो ने जारी की एजवाइजरी…
इंडिगो एयरलाइंस ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया कि एयरपोर्ट्स खुल गए हैं. हालांकि, यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि यात्राएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. सभी यात्रियों को अपनी सुविधा के लिए एक बार एयरपोर्ट पर आने से पहले फ्लाइट्स की डिटेल चेक कर लेनी चाहिए