T20 WC: पाक को हराकर दूसरी बार विजेता बनी इंग्लैंड, ICC करेगी पैसों की बारिश

0

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले इंग्लैंड वर्ष 2010 में टी20 विश्व कप विजेता बना था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड ने 1 ओवर पहले ही मैच जीत लिया.

पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 38 रन बनाए. टीम के कप्तान बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स की नाबाद 52 रनों की दमदार पारी खेली. सैम कुर्रन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. वहीं आदिल रशिद और क्रिस जॉर्डन को 2-2 सफलताएं मिली. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने 1 रन लेकर इंग्लैंड को दूसरा टी20 विश्व कप का खिताब जिताया.

England Pakistan T20 World Cup ICC

 

आईसीसी ने प्लेयर और टीम पर की पैसों की बारिश…

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर (करीब 45.68 करोड़ रुपये) है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों को प्राइज मनी के तौर पर एक निश्चित राशि दी जाती है.

England Pakistan T20 World Cup ICC

टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच जीतकर विजेता बनने वाली इंग्लैंड टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13.05 करोड़ रुपये) मिलेंगे. फाइनल हारने वाली पाकिस्तानी टीम 800,000 डॉलर (करीब 6.52 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इसके अलावा, टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स पर भी आईसीसी ने पैसों की बारिश की है. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से लेकर हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिया जाएगा.

England Pakistan T20 World Cup ICC

 

पहले राउंड में बाहर होने वाली टीमों को भी 40,000 डॉलर (करीब 32.63 लाख रुपये) दिए जाते हैं. नामीबिया, यूएई, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम 40,000 डॉलर की हकदार बनीं.

 

भारत को मिलेंगे करोड़ों रुपये…

सेमीफाइनल में मैच हारने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीमों 400,000 डॉलर (करीब 3.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे. भारतीय टीम को इस विश्व कप में लगभग 4.56 करोड़ रुपये मिले. सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम को 3.6 करोड़ रुपये मिले. इसके साथ ही सुपर-12 राउंड में भारतीय टीम ने 4 मैच जीते थे और हर मैच जीतने के लिए टीम इंडिया को करीब 32.62 लाख रुपये मिले. इस लिहाज से भारतीय टीम को लगभग 4.56 करोड़ रुपये मिले.

England Pakistan T20 World Cup ICC

सुपर-12 में बाहर होने वाली टीमों को लाखों रुपये…

सुपर-12 चरण से बाहर होने वाली 8 टीमों को 70,000 डॉलर (करीब 57.08 लाख रुपये) मिले. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, आयरलैंड और श्रीलंका की टीम पहले ग्रुप से सुपर-12 चरण में बाहर हो गई थीं. वहीं, दूसरे ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम बाहर हुई थीं.

 

Also Read: Video: हाथ को सीने करीब रखें, सिर नीचे करें, महिलाओं को लेकर ये क्या बोल गए शोएब अख्तर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More