ENG vs IND: टीम से इन 3 खिलाड़ियों का बाहर होना तय…

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस दौरे के साथ भारतीय टीम की एक नए युग की शुरुआत होगी. बता दें कि भारत का यह पहला दौरा है जब टीम तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बिना इंग्लैंड का दौरा कर रही है. वहीं गौतम गंभीर की कोचिंग में युवा बल्लेबाज नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की मजबूत शुरुआत करना चाहेगी.

बता दें कि इस बार की 18 सदस्यीय टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं जो अपने अनुभव और कला के चलते टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. वहीं इन सब के बीच अब सवाल यह है कि क्या वह प्लेइंग 11 में जगह बना सकते हैं या उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन हैं वह तीन खिलाड़ी जिन्हें अभी काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

अभिमन्यु ईश्वरन…

भारतीय टीम में शामिल अभिमन्यु ईश्वरन, एक ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने घरेलू और इंडिया ए के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके चलते उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला है. उसके बाद भी वह प्लेइंग 11 से बाहर रह सकते हैं. हाल ही में उन्होंने 80 रन की पारी खेली थी जो इंडिया ए के लिए उनका सातवां अर्धशतक था.

ALSO READ : PM मोदी ने ट्रंप से की फोन पर बात, कहा- पाक के कहने पर किया सीजफायर

कुलदीप यादव…

लेफ्ट आर्म चाइनामैन के नाम से विख्यात कुलदीप यादव के नाम पर 50 से अधिक टेस्ट विकेट है. इंग्लैंड के कंडीशन को देखते हुए उन्हें बाहर रखा जा सकता है. उनकी जगह जडेजा को मौका दिया जा सकता है लेकिन यदि उनको भी आराम दिया जाता है तो भारत वॉशिंगटन सुंदर को वरीयता दी जा सकती है.
वैसे अभी तक का इतिहास रहा है कि भारत विदेशों में होने वाले टेस्ट मैचों में एक ही स्पिनर के साथ उतरता है.

ALSO READ : बिहार: गठबंधन की सीटें तय, सहयोगी के लिए कांग्रेस- RJD करेगी त्याग

ध्रुव जुरेल…

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा गया है. कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत जो चोट से वापसी कर रहे हैं, टीम के उपकप्तान भी हैं और नंबर 5 पर खेलने उतरेंगे. पंत की अनुपस्थिति में भारत केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.