राहुल गांधी के बर्थडे पर लगा ‘रोजगार मेला’, चुनाव की तैयारी में कांग्रेस

Rahul Gandhi’s birthday: कांग्रेस के सांसद और लोकसभा के विपक्ष नेता राहुल गांधी आज 19 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस शुभ मौके पर राजधानी दिल्ली में रोजगार मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस रोजगार मेले की खासियत यह है कि इसमें 100 से अधिक निजी कंपनियां 5000 नौकरियां देने के साथ शामिल हैं. पार्टी बेरोजगारों के लिए ऐसे 10 रोजगार मेले लगाने की कोशिशों में लगी हुई है, ताकि, आने वाले चुनावों में कांग्रेस युवाओं का ध्यान अपनी ओर आसानी से खींचने में कामयाब हो सकें.

Delhi Job Fair: दिल्ली के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, एक क्लिक में फटाफट पढे़ं पूरा अपडेट - New Delhi City Job Fair Congress Initiative for Unemployed Youth rahul gandhi birthday

“रोजगार नहीं, असली मकसद चुनाव “

राहुल गांधी के बर्थडे पर बेहद खास इवेंट बनाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन, इन कोशिशों के पीछे असली मकसद आने वाला चुनाव है जिसमें कांग्रेस युवाओं को अपनी पार्टी से जोड़ना और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लेना चाहती है. अक्सर राहुल गांधी अपने भाषणों में मोदी सरकार को घेरते हुए ‘2 करोड़ नौकरी’ देने का जिक्र करते देखे गए हैं.

राहुल गांधी ने जन्मदिन पर काटा केक, खरगे, प्रियंका समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई | Rahul Gandhi celebrated his birthday by cutting cake with sister Priyanka Kharge and other party

यह भी पढ़ें: कमल हासन पर मेहरबान SC, जल्द रिलीज होगी फिल्म ‘ठग लाइफ’

यही कारण है कि रोजगार मेले से अच्छा मुद्दा कांग्रेस के लिए और कोई हो ही नहीं सकता हैं. पार्टी नौकरी देने के बहाने देश की युवाओं के सहारे सत्ता में आना चाहती है, ताकि मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से बाहर किया जा सकें. राहुल गांधी हमेशा से मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए ये कहते फिरते हैं कि जब उनकी सरकार होगी तब देशभर में एक भी युवा बेरोजगार नहीं होगा. इस बात का लालच देकर युवाओं के साथ वह संवाद भी करते नजर आए हैं.

राहुल गांधी का जन्मदिन बहाना, मोदी निशाना... युवाओं को साधने का कांग्रेस ने बनाया प्लान | Rahul Gandhi birthday rozgar mela strategy target modi govt employment

नौकरी के बहाने युवाओं को लुभाना

हालांकि, राहुल गांधी काफी समय से ही युवा न्याय कार्यक्रम चला रहे हैं. जहां लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में युवाओं को नौकरी देने का वादा भी किया था जिसे आने वाले चुनाव के दौरान पूरा करने की चाह में है. फर्क है तो सिर्फ इस बात का कि, आज के रोजगार मेले में नौकरी वादें के साथ-साथ प्रस्तावित कार्यक्रम की झांकी भी दिखाने की कोशिश की गई है.

Happy Birthday Rahul Gandhi Ji | राहुल गांधी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं ❤️❤️

बेरोजगार युवाओं की लड़ाई को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि राहुल के जन्मदिन पर ये रोजगार मेला कांग्रेस के चुनावी वादे की गंभीरता जताने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है. बता दें, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कई कंपनियों के माध्यम से आयोजित हुए रोजगार मेले में कुछ युवाओं को ऑफर लेटर दिये जाने की भी बात कही गई है. वहीं इस रोजगार मेले को लेकर पार्टियों में ये सवाल भी उठने लगा है कि नौकरी के बहाने कांग्रेस चुनाव की तैयारी में लगी है.

जानिए कांग्रेस का रोजगार कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक, यूथ कांग्रेस की तरफ से अप्रैल, 2025 में जयपुर में भी रोजगार मेला लगाया जा चुका है – और आने वाले चुनावों से पहले राहुल गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लगाया गया है. भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब के मुताबिक, करीब आठ घंटे तक चलने वाले इस रोजगार मेले में 12वीं पास युवाओं से लेकर पीएचडी कर चुके बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए बुलाया गया है. रोजगार मेला में जेप्टो, एयरटेल, ब्लिंकिट, टाटा, एचडीएफसी बैंक, फ्लिपकार्ट, महिंद्रा और एक्सिस बैंक सहित 100 से अधिक बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है.

युवाओं को साधने का कांग्रेस ने बनाया प्लान - 4PM News

खास बात तो ये है कि ये वो कंपनियां है जो आगे भी युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे मौके लेकर आएंगे, जिनके पास करीब 5000 वैकेंसी होने की उम्मीद है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरी की आस में भटक रहे 10 हजार युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है तो ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करीब 8 हजार तक पहुंच चुके हैं. इसके अलावा मेले में वॉक-इन इंटरव्यू का मौका होने के साथ ही कुछ युवाओं को उनकी डिग्री को देखते हुए इंटरव्यू के मौके पर ही ऑफर लेटर भी दिये जाने की अपेक्षा जताई गई है. फिलहाल राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर लगे रोजगार मेले को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों में चर्चाए भी होनी शुरू हो गई है.