एल्विश का ‘सिस्टम’ फेल…ईडी नहीं छोड़ रही पीछा, सम्पत्ति का निकाला ब्यौरा
एल्विश यादव और उसके साथी राहुल यादव फाजिलपुरिया की सम्पत्तियों का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोबरा काण्ड में फंसे यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव और उसके साथी राहुल यादव फाजिलपुरिया की सम्पत्तियों का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है. दोनों लोगों से एक बार फिर से पूछताछ हो सकती है. साथ ही उनकी सम्पत्तियों को जब्त करने की भी कार्रवाई की जा सकती है. दो दिन पूर्व गुरुवार को लखनऊ के जोन कार्यालय में एल्विश यादव ने कई सवालों पर खामोशी कर ली थी लेकिन जल्द ही एल्वियश यादव और राहुल यादव से एक साथ ईडी पूछताछ करेगी.
सूत्रों का कहना है कि इन दोनों की सम्पत्तियां किन-किन राज्यों में हैं, इसका लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है.
मेनका गांधी की एनजीओ की शिकायत पर नवम्बर 2023 में कुछ सपेरे दबोचे गए थे. जिसके बाद खुलासा हुआ कि रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई की जाती है और जहर को नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.
छानबीन से शुरू हुई कहानी
नोएडा में इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ और एल्विश यादव की गिरफ्तारी भी हुई. साथ ही ईडी ने केस दर्ज करके अपनी पड़ताल शुरू की. छानबीन में सामने आया कि सांप का जहर दिल्ली, एनसीआर के होटल, क्लब और अन्य जगह होने वाली बड़ी-बड़ी रेव पार्टियों में खपाया जा रहा है.
पड़ताल होने के बाद इसमें राहुल यादव फाजिलपुरिया का भी नाम सामने आया. ईडी ने राहुल यादव से भी पूछताछ की. ईडी ने वृहस्पतिवार को रेव पार्टियों से आने वाली रकम को लेकर भी एल्विश से पूछताछ की थी लेकिन यह जवाब देने के बजाय टाल गया.
पूरा मामला और गिरफ्तारी
पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने बीते साल एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था. जहां संस्था के ही एक सदस्य के जरिए स्टिंग किया गया था. इसमें कोबरा समेत नौ सांप और 20 एमएल सांपों का जहर पांच सपेरों के पास मिला.
सभी को जेल भेज दिया गया. इसके बाद जांच शुरू हुई और यूट्यूबर एल्विश यादव को रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई केस में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया. पांच दिन जेल में रहने के बाद एल्विश को 22 मार्च को बेल मिल गई थी.इसके साथ ही जेल में एल्विश 5 दिन भी बिता चुके है.