बीच बाजार घुसा हाथी, जान बचाने को भागे लोग, वीडियो वायरल…
बिना किसी महावत के भीड़ भरे बाजार में हाथी घुसा तो हड़कंप मच गया। हाथी को बाजार में घुसते देख लोगों में भगदड़ मची गई। मामला बलिया का है। इसक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बाजार में हाथी के घुसता है और उसे देखकर लोग इधर उधर भागने लगते है। इसी बीच बिना महावत के हाथी को भागने की होड़ मच जाती है। अफरातफरी की लाइव तस्वीरें कैमरे में कैद हुई।
बिना किसी महावत के भीड़ भरे बाजार में घुसा हाथी। हाथी को बाजार में घुसते देख लोगों में मची भगदड़। pic.twitter.com/kyXwMJTENF
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) February 7, 2021
हाथी और लोगों के भगदड़ की लाइव तस्वीर सहतवार थाना क्षेत्र के सहतवार बाजार की है। पुलिस की मानें तो सहतवार थाना क्षेत्र के पंदहा गांव के पास से एक हाथी के घूमने की सूचना मिलने पर वन विभाग सूचना दी गई।
वन विभाग की टीम वहां पर पहुंच कर जनसहयोग और पुलिस द्वारा हाथी को काबू में कर पकड़ा गया। हाथी पागल हो गई थी या चारे की तलाश में घूम रही थी इसकी जांच की जा रही है। बहरहाल कोई जन धन की हानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: हाथी पर फेंका जलता हुआ टाय, तड़प-तड़प कर हुई मासूम जानवर की मौत, वीडियो देख खौल जाएगा खून
यह भी पढ़ें: हाथी के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, पहुंच गए अस्पताल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)