Vitamin-C लेने के लिए खाएं ये फ्रूट्स, इम्यूनिटी सिस्टम होगा स्टॉन्ग

Lifestyle: अपनी बॉडी को हेल्दी और स्वस्थ्य रखने के लिए हमें फ्रूट्स का सेवन जरूर करना चाहिए. क्योंकि रोजना फल खाने से हमारी त्वचा की रंगत में चमक आती है और हमारे शरीर को कई सारे प्रोटीन मिलते हैं. जिससे हम आयेदिन बीमार नहीं पड़ते हैं. सबसे खास बात तो ये है कि प्राकृतिक ने हमें ऐसे कई पोषक तत्वों से भरपूर फ्रूट्स देते हैं, जो आपकी रोजाना की विटामिन-C की जरूरत को पूरा करने में काफी मददगार साबित होती हैं. वो भी बिना किसी सप्लीमेंट के.

Trái cây nào nhiều vitamin C nhất? – HAPPI OHA

अगर रोजाना अपनी डाइट में इन प्राकृतिक फ्रूट्स को शामिल किया जाए तो इससे हमारी इम्यूनिटी सिस्टम हद से ज्यादा मजबूत होता जाएगा. जो काफी फायदेमंद होता है.तो चलिए आज हम आपको बताते है कि कुछ खास फलों से खुद को कैसे स्ट्रोंद बनाए रखते हैं.

The Ultimate Guide to Growing Strawberries at Home - All You Need to Know

जानिए संतरा क्यों है खास

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने और अपनी बॉडी को स्वस्थ्य रखने के लिए इन महत्वपर्ण फलों को खाना चाहिए, ताकि अधिक मात्रा में विटामिन-C को पाया जा सकें. विटामिन C की बात करें तो संतरे में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. विटामिन सी संतरे का बहुत अच्छा भाग है. विटामिन सी से भरपूर संतरा रोजाना अधिक मात्रा में विटामिन सी देने का काम करता है.

Orange Eating Benefits: संतरे खाने के इतने सारे फायदे जान आज से ही शुरू कर  देंगे इसे खाना | Why We Should Eat Orange? Santra Khane Ke Fayde Amazing  Benefits of Eating

आंवला

आंवला जितना ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है उससे कही ज्यादा ये हमारी स्किन और बॉडी के लिए फायदेमंद होता है. क्योंकि, इस आंवले में संतरे से भी 8 गुना ज्यादा विटामिन-C मिलता है. ऐसे में बता दें, एक आंवले में लगभग 600 से 700 मिलीग्राम विटामिन-C होता है, जो आपकी डेली रिक्वायरमेंट से कहीं ज्यादा है. इसे भारत का चमत्कारी फल भी कहा जाता है. ये हमारी इम्यूनिटि सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाने में हमारी मदद करता है. बालों को हेल्दी बनाने के साथ-साथ ये पाचन शक्ति को भी लाभ पहुंचाने का काम करता है.

आंवला जूस के 10 फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

कीवी फल

Know how much kiwi you should eat a day.- जानिए आपको एक दिन में कितनी कीवी  खानी चाहिए। | HealthShots Hindi

कीवी फल स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए काफी फायदेमंद होती है. बुखार के समय अगर कोई इसे खाता है तो उसे ताकत मिलता है और बुखार से जल्द ही छुटकारा भी मिल जाता है. बता दें, दो कीवी में 137 मिलीग्राम विटामिन सी होता है. कीवी फाइबर का भी एक बेहतरीन स्रोत है जो पाचन समस्याओं को रोकने में मदद कर सकता है. कीवी हार्ट डिजीज को बढ़ावा देने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में भी मददगार होता है.

Can You Eat Too Much Fruit? - Survivor Fitness

यह भी पढ़ें: वायरल तस्वीर में एयरबेस S-400 सुरक्षित, पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश