पुलिसकर्मियों की अब ऐसे लगेगी शिफ्ट, ये होगी टाइमिंग
उत्तर पद्रेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में पुलिसवालों की ड्यूटी का वक्त बदल दिया गया है। जिले में लूट की वारदातों को रोकने के लिए एसएसपी ने यह फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिसवालों की ड्यूटी अब नौ नहीं बल्कि दस बजे से बदलेगी।
बदमाशों को मिल जाता है समय
दरअसल, दस बजे तक लोग सड़कों पर होते हैं और उस दौरान पुलिसवालों की ड्यूटी में अदला-बदली होने से लुटेरों को वारदात करने को अंजाम देने का मौका मिलता है। यानी रात में नौ से दस बजे के बीच एक घण्टे तक लुटेरों ने लूट के लिए सुरक्षित समय निर्धारित किया है।
Also Read : योगी जी, इन पुलिसकर्मियों का भी ख्याल कीजिए…
इस दौरान डायल 100 की गाड़ी पर तैनात सिपाहियों की ड्यूटी में अदला-बदली होती है और वे इसका फायदा उठाते हैं। दस बजे के बाद वे दोबारा अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचते हैं। नौ से दस बजे के बीच होने वाले वारदात में 100 नम्बर की सूचना पर पहुंचने में पुलिसवालों को समय लग जाता है। पिछले कुछ महीने में शहर में चेन स्नेचिंग और पर्स लूट की कई घटनाएं भी इसी समय में हुईं।
एसएसपी की पड़ताल में सामने आई दिक्कत
एसएसपी शलभ माथुर ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि ड्यूटी चेंजिंग के नात डायल 100 को पहुंचने में दिक्कत होती है। इसके बाद एसएसपी ने समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने नौ बजे की जगह अब इसे 10 या फिर 10.30 बजे ड्यूटी बदलने का समय निर्धारित करने की तैयारी की। इसके पीछे तर्क यह है कि दस बजे तक ज्यादातर लोग अपने घर पहुंच जाते हैं। लिहाजा लूट व अन्य वारदातों में कमी आएगी।