सीएम के प्रयासों का असर, इस वैक्सीन की डोज़ पहुंची लखनऊ

योगी आदित्यनाथ देश की पहले ऐसे मुख्‍यमंत्री हैं जिन्‍हेांने जनता को सबसे पहले मुफ्त कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला लिया था. अपने इस कदम को अंजाम देने के लिए सीएम योगी ने कोविशील्ड और को-वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज के ऑर्डर के साथ एडवांस पेमेंट भी कर दिया था. इसी कड़ी में आज लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर मुंबई से कोविशील्ड वैक्सीन की 3.50 लाख डोज की पहली खेप पहुंच है. सरकार के इस त्‍वरित लिये गये फैसले के परिणाम स्‍वरूप प्रदेश में कोविड वैक्‍सीनेशन के काम में और भी तेजी आयेगी.

यह भी पढ़ें : ‘सीटी स्‍कैन से नहीं होता कैंसर, गुलेरिया का बयान गलत’

वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम में और होगा तेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि प्रदेश में जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीन लग जाए. इसके लिए योगी सरकार निरंतर कोशिशों में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की घोषणा के बाद से ही सीएम योगी ने सबसे पहले मुफ्त वैक्सीन लगाने का फैसला लिया था. बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सीएम योगी ने इससे बचाव के लिए वैक्‍सीनेशन का बड़ा अभियान चलया है. प्रदेश में एक मई से शुरु हुए 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अब और तेजी आयेगी. सात जिलों से शुरु हुआ यह अभियान तेजी से अन्य जिलों में भी पहुंच रहा है. सोमवार से प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के 18 नगर निगमों में भी वैक्सीनेशन का अभियान शुरु कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में नौकरी नहीं है तो इन तरीकों से कमाएं पैसे

एक करोड़ 35 लाख से अधिक को लग चुकी है वैक्‍सीन

वहीं अब तक प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक करीब एक करोड़ 8 लाख 55 हजार 900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज व 27 लाख 31 हजार 269 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. अब तक प्रदेश में कुल एक करोड़ 35 लाख 87 हजार 189 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं अगर 18 से 44 वर्ष तक के लोगों की बात करें तो प्रदेश में अब तक एक लाख एक हजार 933 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. शुक्रवार को प्रदेश में 15 हजार 966 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 करोड़ वैक्सीन के डोज का ऑर्डर दिया हुआ है. जो आने वाले कुछ दिनों में उपलब्ध हो जाएगा.  वहीं सोमवार से ऑन द स्पॉट जाकर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त की जा रही है. अब सभी लोगों को पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
cm yogiCovaxinecovishieldCovishield vaccineUP Vaccination Drive"Uttar PradeshUttar Pradesh vaccinationVaccinationVaccination Drive in UPVaccineYOGI ADITYANATHवैक्सीन
Comments (0)
Add Comment