डोनाल्ड ट्रंप के ये महत्वपूर्ण फैसले जो दुनिया पर डालेंगे असर…

20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. उन्होंने बाइडेन के काल के 78 कार्यकारी आदेशों को रद्द कर दिया है.
आइए जानते हैं ट्रंप के कुछ सबसे महत्वपूर्ण फैसले जिसका असर पूरी दुनिया पर पड़ने वाला है.

1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका का हटना:

ट्रंप ने WHO से अमेरिका की सदस्यता समाप्त कर दी है, जिससे कई वैश्विक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं.

इस निर्णय के पीछे ट्रंप ने WHO पर कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में विफलता और आवश्यक सुधारों को लागू करने में असफलता जैसे कारण बताए हैं.

2. पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका की वापसी:

ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर कर लिया, जिससे वैश्विक जलवायु परिवर्तन प्रयासों पर प्रभाव पड़ सकता है.

3. यूएस-मेक्सिको सीमा पर आपातकाल की घोषणा:

ट्रंप ने यूएस-मेक्सिको सीमा पर आपातकाल घोषित करते हुए दीवार निर्माण के लिए धन आवंटित किया और “Remain in Mexico” नीति को पुनः लागू किया.

4. कनाडा और मेक्सिको से आयात पर शुल्क:

ट्रंप ने 1 फरवरी से कनाडा और मेक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है, जिससे व्यापारिक संबंध प्रभावित होंगे.

5. अमेरिकी नागरिकता नियमों में किया बदलाव:

नए नागरिकता नियमों के तहत अस्थायी वीजा पर रह रहे माता-पिता के बच्चों को अमेरिका में जन्म लेने पर स्वचालित नागरिकता नहीं मिलेगी. यह आदेश 20 फरवरी 2025 से लागू होगा, लेकिन इसे कई कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

ALSO READ: ट्रंप ने बदले नागरिकता के नियम, भारतीयों पर भी पड़ेगा असर

6. अमेरिकी डॉलर में व्यापार नहीं तो 100% शुल्कः

डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चेतावनी दी है कि यदि वे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा का इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं, तो उन पर 100% शुल्क लगाया जाएगा. ब्रिक्स देशों में भारत भी शामिल है.
ब्रिक्स (BRICS) देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.

7. यूक्रेन समेत कई देशों की अमेरिकी आर्थिक सहायता निलंबित:

ट्रंप ने 90 दिनों के लिए यूक्रेन समेत सभी देशों को दी जाने वाली अमेरिकी आर्थिक सहायता को निलंबित कर दिया है.

8. मादक पदार्थ गिरोहों को आतंकी संगठन घोषित करेगा:

अमेरिका मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेगा. इसका उद्देश्य सीमा सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को बढ़ावा देना है.

9. कैपिटल दंगे से संबंधित 1,500 से अधिक लोगों को माफी:

6 जनवरी 2021 को हुई ‘कैपिटल हिल हिंसा’ के आरोप में गिरफ्तार 1500 समर्थकों की सजा ट्रंप ने माफ कर दी है. इनमें ओथ कीपर्स और प्राउड बॉयज जैसे दक्षिणपंथी समूहों के सदस्य शामिल हैं, जो देशद्रोह की साजिश जैसे मामलों में दोषी ठहराए गए थे.

ALSO READ: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से भारतीय प्रवासियों की बढ़ी मुसीबत

10. डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी बनाने के दिए निर्देश:

डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी खर्चों को कम करने और कामकाजी दक्षता सुधारने के लिए एक नया विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी, बनाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, सैन्य और कुछ अन्य भर्तियों सहित संघीय नियुक्तियों पर रोक लगाई गई है, जो उनके प्रशासन के अंत तक जारी रहेगी.

11. टिकटॉक पर प्रतिबंध की समय सीमा बढ़ाई:

उन्होंने चीनी स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कम्पनी टिकटॉक पर प्रतिबंध की समयसीमा को 75 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

12. मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने का प्रस्ताव:

ट्रंप ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर “गल्फ ऑफ अमेरिका” करने का प्रस्ताव रखा, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विवाद का कारण बना.

13. ट्रांसजेंडर अधिकारों में बदलाव:

ट्रंप ने ट्रांसजेंडर अधिकारों से संबंधित बाइडेन-कालीन नीतियों को वापस लिया, यानी अब अमेरिका में केवल दो जेंडर पुरुष और महिला को ही मान्यता मिलेगी.

Hot this week

विश्व पुस्तक मेले में धर्मेंद्र प्रधान ने 41 पुस्तकों का किया विमोचन

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार...

डार्क चॉकलेट के दिवानों हो जाओं सावधान, जानने के लिए पढ़ें ये खबर

Health Tips: सेहते बनाने के लिए चॉकलेट खाना काफी...

वर्षों से जारी चरण पादुका सेवा, गुरु रविदास के अनुयायियों ने अपनाया सेवा धर्म

वाराणसी. संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती...

जीत के जश्न में डूबी भाजपा, पार्टी कार्यालय पर बनने लगी पूड़ी-सब्जी

Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने...

Topics

विश्व पुस्तक मेले में धर्मेंद्र प्रधान ने 41 पुस्तकों का किया विमोचन

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार...

जीत के जश्न में डूबी भाजपा, पार्टी कार्यालय पर बनने लगी पूड़ी-सब्जी

Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने...

आस्ट्रेलिया में नौकरी का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार

वाराणसी के साइबर क्राइम थाने को बड़ी सफलता हाथ...

दिल्ली में खिला कमल, तिलमिला उठी आप

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जनता...

Related Articles

Popular Categories