Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन करें ये उपाय, कष्टों से मिलेगा छुटकारा

0

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है और आज शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना जाता है। इस दिन जो व्यक्ति शनिदेव की विधिवत पूजा करता है और उनकी उपासना करता है. उनके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता है। ये व्यक्ति के सभी कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं और उसके हिसाब से लोगों को उसका फल देते हैं। इसलिए कहा जाता है कि शनि देवता को प्रसन्न करना बेहद जरूरी होता है. इनको खुश रखने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और मन प्रसन्न रहता है, तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में शनिवार के दिन किए गए कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।

शनिवार के दिन अपनाए ये उपाय…

शनिदेव की महादशा से बचने के लिए शनिवार की शाम को सूर्यास्त के बाद शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में काले तिल के कुछ दाने अवश्य डालें. ऐसा करने से भगवान शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

अगर आप अपने जीवन में आ रहे कष्टों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शनिवार को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ध्यान रखें कि पीपल के पेड़ के नीचे आटे का चौमुखी दीपक जलाना बेहद ही लाभकारी साबित होता है।

मान्यता है कि शनिवार के दिन कुत्ते की सेवा करने से भी भगवान शनिदेव प्रसन्न होते हैं। इसलिए शनिवार के दिन काले रंग को कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलानी चाहिए. इससे मनुष्य की कुंडली में मौजूद राहु-केतु दोष भी समाप्त होते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शनिदेव को लोबान अति प्रिय है और इसलिए शनिवार की रात को घर में लोबान जलाएं. कहते हैं कि इसे धुएं के साथ घर में मौजूद सारी नकारात्मकता बाहर चली जाती है और घर के लोगों की सेहत भी बेहतर होती है।

Also Read: मां दुर्गा के हर स्वरूप की महिमा अपरंपार, जानें नवरात्रि की रातों का महत्व और पूजा विधि

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More