थानों को हिदायत, अखबार हॉकरों को परेशान न करें

0

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि सुबह के वक्त अखबार बांटने आने-जाने वाले हॉकरों को न रोका जाए। साथ ही दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने लोगों की मदद और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए शनिवार को घर बैठे ही मूवमेंट पास (कर्फ्यू पास) जारी करने का फामूर्ला भी निकाल लिया।

यह भी पढ़ें : योगी ने ‌दिए जेलों में बंद 11 हजार बंदियों को रिहा करने के आदेश

दिल्ली पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा, कई अखबार विक्रेताओं को सुबह के वक्त अखबार बांटने आने-जाने में परेशानी हो रही थी। उनकी इस परेशानी को लॉकडाउन के दौरान दूर करने का उपाय शनिवार को निकाल लिया गया। सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है कि वे सुबह के वक्त किसी भी अखबार विक्रेता के काम में बाधा न डालें।

साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग को भी दिल्ली पुलिस प्राथमिकता पर रख रही है। प्रवक्ता के मुताबिक, मूवमेंट पास बनवाने वालों की जिला एडिश्नल डीसीपी कार्यालयों में भीड़ लग रही थी। इससे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में परेशानी आ रही थी। लिहाजा, जिलों के संबंधित एडिश्नल डीसीपी को शनिवार को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे आवेदनकर्ताओं के मूवमेंट पास व्हाट्सएप पर आए कागजात का वैरीफिकेशन करके ही बना दें। इससे डीसीपी कार्यालयों में भीड़ बचेगी। साथ ही लॉकडाउन के दौरान मूवमेंट पास बनवाने के लिए सड़क पर भी लोगों को बेवजह नहीं आना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : पलायन कर रहे लोगों के लिए रातभर व्यवस्था कराते रहे मुख्यमंत्री योगी

दिल्ली पुलिस ने इसके लिए हर जिले में दो-दो व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं :

पूर्वी जिले के लिए : 8447200084/8375878007

उत्तर पूर्व जिले के लिए : 9540895489/8860425666

मध्य जिले के लिए : 7428336279/7428210711

नई दिल्ली जिले के लिए : 9540675392/9873743727

उत्तरी जिले के लिए : 8595298706/8595354861

दक्षिण पूर्वी जिले के लिए : 8595246396/8595258871

पश्चिमी जिले के लिए : 9414320064/8595252581

दक्षिणी जिले के लिए : 9599649266/9643150027

दक्षिण पश्चिम जिले के लिए : 9971518387/9971526953

उत्तर पश्चिमी जिले के लिए : 8595559117/8595543375

यह भी पढ़ें : सिर्फ खबर ही नहीं, गरीबों के मसीहा भी हैं ये कलम के सिपाही

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More