उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार और भोजपुर सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ रिक्शा चलाकर नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, डीएवी इंटर कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक निरहुआ रिक्शा चलाकर जाएंगे।
जीत की राह आसान नहीं-
टिकट मिलने के बाद दिनेश लाल यादव ने कहा था कि मैं पीएम मोदी को हारने नहीं दूंगा। सबसे पहले मैंने आजमगढ़ फिल्म बनाई थी। आजमगढ़ में मेरे सबसे ज्यादा सहयोगी हैं।
बता दें कि दिनेश लाल की सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ की शूटिंग आजमगढ़ में हुई थी। निरहुआ के नामांकन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहेंगे।
आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव के मैदान में आ जाने के बाद से बीजेपी ने निरहुआ को मैदान में उतारा गया है। बता करें अगर समीकरण की तो निरहुआ के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी।
ऐसा है सीट का समीकरण-
समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के गठबंधन के बाद अखिलेश यादव के मैदान में उतरने के बाद आजमगढ़ में ‘लाठी-हाथी और 786 एक साथ चलेंगे’ के नारे सुनाई दे रहे हैं। मालूम हो कि आजमगढ़ में यादव, मुस्लिम और दलित समुदाय की आबादी अधिक है। यह सभी बसपा और सपा के पारंपरिक वोटर माने जाते हैं।
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि बीजेपी के निरहुआ के जरिए यादव वोटरों के बिखराव और पिछड़े तबके के वोटों के जुड़ाव के जरिए अखिलेश यादव को मात देने का जो प्लान बनाया है, वह कितना कामयाब होता है।
आजमगढ़ को बनायेंगे फिल्म निर्माण का गढ़:
निरहुआ ने आजमगढ़ से जीत होने पर क्षेत्र के विकास के लिए क्या करना है ये भी तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह यहीं रहूंगा। एक-दो अच्छी फिल्में बनानी होंगी तो यहीं बना लूंगा। निरहुआ ने सांसद बनने के बाद आजमगढ़ को फिल्म निर्माण का गढ़ बनाने की भी इच्छा जाहिर की।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल उनका घर है और वह यहां की मूल समस्याओं से वाकिफ हैं। उनका दर्शक वर्ग गरीब तबका है। उसे कहीं ना कहीं जाति, धर्म के नाम पर सिर्फ इस्तेमाल किया जाता है लेकिन जब उसको सम्मान देने की बात आती है तो हर पार्टी पीछे हट जाती है।
बता दें कि फिल्म जगत में अपना डंका बजवाने और प्रशसंको के दिलों पर राज करने वाले निरहुआ पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं
यह भी पढ़ें: निरहुआ को आजमगढ़ का टिकट, होगा अखिलेश यादव से मुकाबला
यह भी पढ़ें: भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने अखिलेश यादव पर किया तंज, उठाये ये सवाल…