नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2025 में पीएम युवा 2.0 योजना के तहत 41 नई पुस्तकों का विमोचन किया. इतना ही नहीं इस दौरान त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने उन 41 युवा लेखकों को बधाई दी जिनकी पुस्तकों का लोकार्पण किया गया. उनकी क्षमता पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी लेखनी और रचनात्मकता साहित्यिक परिदृश्य को समृद्ध करेगी और बौद्धिक विमर्श को एक नई दिशा प्रदान करेगी.
धर्मेंद्र ने प्रधानमंत्री युवा योजना पर प्रकश डाला…
बता दें की धर्मेंद्र ने पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री युवा योजना की संकल्पना की और इसे राष्ट्रीय आंदोलन में बदलने पर प्रकाश डाला. उन्होंने उभरते लेखकों को मार्गदर्शन देने और उनका पोषण करने, भारतीय संस्कृति, विरासत, इतिहास, भाषाओं तथा साहित्य के गौरवशाली राजदूतों को बढ़ावा देने और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानियों को प्रकाश में लाने में इसके महत्वपूर्ण प्रभाव पर जोर दिया.
द सागा ऑफ कुडोपाली…
वहीँ धर्मेंद्र प्रधान ने आज द अनसंग स्टोरी ऑफ 1857 का हिंदी संस्करण भी जारी किया. उन्होंने घोषणा की कि यह पुस्तक जल्द ही 12 भारतीय और दो विदेशी भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिससे इसकी व्यापक पहुंच और गहरा प्रभाव सुनिश्चित होगा. उन्होंने 14वीं सदी के गणितज्ञ और खगोलशास्त्री माधव की कृतियों का मलयालम अनुवाद संगमा माधवंते रंडू कृतिकल भी जारी किया.