दूर रहकर भी काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में होंगे भक्त

सोमनाथ मंदिर के बाद बाबा दरबार में विकसित की जा रही यह सुविधा

0

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भक्तों को गर्भगृह के अंदर से दर्शन की सुविधा की कवायद हो रही है. यह आधुनिक उपकरण के सहारे सम्भव हो सकेगा. वर्तमान में कुछ देर के लिए ही बाबा के गर्भ गृह में भक्तों को जाने की अनुमति है. शेष समय झांकी दर्शन मिलता है. जो कवायद हो रही है उसके तहत श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालु 3D दर्शन करेंगे.

Also Read : सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं बनारस के ‘प्लांट मैन’, घर पर बना डाले तीन वन

इसमें बाबा की पांच प्रहर की आरती और धाम की भव्यता भी दिखेगी. इसका ट्रायल मंदिर परिसर में चल रहा है. श्रद्धालुओं को प्रो-मिश्रित रियलिटी हेडसेट से 3D दर्शन कराया जाएगा. 3D दर्शन को संचालित करने वाले कर्मियों के अनुसार पूरे मंदिर के स्वरूप को 3D माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को दिखाया जा रहा है. इसका अच्छा रिव्यू भी मिल रहा है. उन्होंने बताया कि हम 3D स्वरूप में बाबा विश्वनाथ की आरती, पूरे धाम की भव्यता, काशी के गंगा घाट और यहां के महत्व के बारे में आने वाले भक्तों को अभी निःशुल्क दिखा रहे हैं.

3डी पर चल रहा है ट्रायल

श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि अभी इसका ट्रायल किया जा रहा है. श्रद्धालुओं का यदि अच्छा रिस्पांस रहा तो आने वाले दिनों में कंपनी के साथ अनुबंध किया जाएगा. इसके बाद फिर नियमित तौर पर श्रद्धालुओं को 3D के जरिये बाबा की आरती और धाम की भव्यता दिखाई जाएगी. श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की तादात काफी बढ़ गई है. रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. 3D दर्शन की व्यवस्था शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है.

यह सिस्टम हर व्यक्ति के लिए अनूठा व अद्भुत

इस सिस्टम के माध्यम से यहां आने वाले हर व्यक्ति को एक अनूठा और अद्भुत अनुभव मिलेगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में देश की ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने और उसका प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर बल दिया था. प्रदेश सरकार ने अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए कई कदम उठाए हैं.

काशीवासियों के लिए होगा अलग से द्वार

काशीवासियों के लिए अलग दर्शन व्यवस्था का निर्णय पहले ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा लिया जा चुका है. अब वह लागू होने भी जा रहा है. लगभग ढाई महीने पहले ही मंदिर प्रशासन ने इस दिशा में प्रयास प्रारंभ कर दिए थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More