डिप्टी सीएम का विवादित बयान, कहा- ‘पूरा देश और सेना पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक

मध्य प्रदेश: मंत्री विजय शाह के बाद मध्य प्रदेश के डेप्युटी सीएम जगदीश देवड़ा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने जबलपुर में सिविल डिफेंस के एक कार्यक्रम में कहा कि पूरा देश, सैनिक और देश की सेना पीएम मोदी की चरणों में नतमस्तक है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। साथ ही जगदीश देवड़ा पर इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

पहलगाम पर बात करते हुए कही यह बात

दरअसल, जबलपुर स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान जगदीश देवड़ा ने यह बात कही है. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में दिया.

डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी अटैक को लेकर कहा, इस हमले के बाद मन में बहुत क्रोध था, जो टूरिस्ट घूमने गए थे उन्हें जिस तरह से लोगों को धर्म पूछ-पूछ कर मारा, महिलाओं के सामने उनके पतियों को गोली मारी. उस दिन से पूरे देश के लोगों के दिमाग में बहुत तनाव था

क्यों हो रही आलोचना?…

देवड़ा ने कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. देश की सेना, सुरक्षाबल और हम सब उनके नेतृत्व में सुरक्षित हैं. उनके इस बयान में सेना की भूमिका को दरकिनार कर सारी प्रशंसा प्रधानमंत्री को दिए जाने पर विपक्ष और कुछ रक्षा विशेषज्ञों ने आपत्ति जताई है. आलोचकों का कहना है कि सेना की वीरता और बलिदान को राजनीतिक चश्मे से देखना अनुचित और अपमानजनक है.

ALSO READ : कागज का लिबास, चिरागों का शहर है … राजनाथ सिंह

बीजेपी की बढ़ी मुश्किल…

यह पहला मौका नहीं है जब किसी बीजेपी नेता ने इस तरह का बयान दिया हो. इससे पहले प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह भी अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर चुके हैं. अब उप मुख्यमंत्री के इस कथन ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

ALSO READ : कोरोना ने फिर दी दस्तक, हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक हाहाकार

कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने देवड़ा से सार्वजनिक माफी की मांग की है और राज्यपाल से शिकायत कर बयान को राष्ट्र की सुरक्षा भावना के खिलाफ बताया है. वहीं, बीजेपी नेताओं ने देवड़ा का बचाव करते हुए कहा कि उनका बयान गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.