खुशखबरी: डिप्टी CM का बड़ा ऐलान, यूपी बोर्ड के टॉपर्स कों देंगे ये तोहफा…

0

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर के परिणाम घोषित करने के बाद छात्रों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। डिप्टी सीएम इस बार टॉपर्स को एक लाख रुपये और लैपटॉप का पुरस्कार देने को कहा है। इसके अलावा यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने भी बड़ी घोषणा की है।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लड़कियों ने मारी बाजी

लंबे इन्तजार के बाद शनिवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड (UP Board Result) की हाईस्कूल व इंटर के परिणाम घोषित कर दिए गए। एक बार फिर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी। हाईस्कूल में बागपत की रिया जैन तो इंटरमीडिएट में बागपत के ही अनुराग मलिक ने टॉप किया है। ये दोनों बागपत के बडौत के श्री राम एसएन अन्तर कॉलेज के छात्र हैं।

हाईस्कूल टॉपर

उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95. 83 फीसद अंक मिला। बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 95.33 फीसद अंक मिले हैं।

 

इंटरमीडिएट टॉपर

डॉ. शर्मा ने बताया, “इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज के प्रांजल को 96 प्रतिशत अंक मिला और तीसरे नंबर पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94़ 80 फीसद अंक मिला।”

टॉपर्स के लिए सड़कों का निर्माण करेगी सरकार

अधिकारियों ने ऐलान किया है कि सरकार 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के 20 टॉपर्स के लिए सड़कों का निर्माण करेगी। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि सड़कों का नाम टॉपर्स के नाम पर रखा जाएगा।

इस बार अच्छा रहा परीक्षा परिणाम

बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। हाईस्कूल की टॉपर रिया जैन को 600 में से 580 अंक यानी 96.67 परसेंट मिले हैं, जबकि इंटरमीडिएट के टॉपर अनुराग मलिक को 500 में से 485 अंक यानी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।

10वीं के टॉपर

पहले स्थान पर – बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे नंबर पर- अभिमन्यु वर्मा- पिता-रामहित वर्मा-95. 83%, बाराबंकी
तीसरे नंबर पर- योगेश प्रताप सिंह- राजेंद्र प्रताप सिंह 95.33%, बाराबंकी

12वीं के टॉपर

इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है।
दूसरे स्थान पर – प्रांजल सिंह – 96% – प्रयागराज
तीसरे स्थान पर – उत्कर्ष शुक्ला, 94.80 – औरैया

– 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 79.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 87.29 रहा।

– 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 63.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 91.96 रहा।

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, हाईस्कूल और इंटर में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर लिस्ट…

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम जारी करेंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जानें वजह…

यह भी पढ़ें: आज आएंगे यूपी बोर्ड के नतीजे, सीएम योगी ने छात्रों का बढ़ाया हौसला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More