Politics News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को हराकर प्रवेश वर्मा ने भारी मतों से जीत हासिल की है. इसके चलते 27 साल बाद भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. इसके बाद अब दिल्ली में सीएम फेस को लेकर कई नामों की चर्चा की जा रही है. इन नामों में सबसे खास नाम प्रवेश वर्मा का है, जिन्होंने केजरीवाल को दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाया है.
यह भी पढ़ें: पवन सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 2025 का धमाकेदार गाना “आरा के ओठलाली”
अनुभवी नेताओं पर टिकी बीजेपी की नजर
राजनीतिक परिवार से नाता रखने वाले प्रवेश वर्मा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा हो सकते हैं. वहीं दिल्ली सीएम नाम को लेकर चार महिला विधायकों के भी नाम सामने आए है. वहीं सीएम चेहरे के लिए सबसे ज्यादा फोकस जाट समुदाय के नेता प्रवेश वर्मा के साथ-साथ सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और पवन शर्मा जैसे अनुभवी नेताओं पर हो रही है. हालांकि, बीजेपी का हमेशा का लक्ष्य कम चर्चित नेताओं को आगे बढ़ाने का रहा है. ऐसे में प्रवेश वर्मा के नाम पर ज्यादातर उम्मीद जताई जा रही है.
मुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का
वहीं दिल्ली के सीएम चेहरो को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि, ‘‘आप कभी नहीं जानते…राष्ट्रीय नेतृत्व एक बिल्कुल नया चेहरा ला सकता है, जो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के काबिल हो और लोगों की उम्मीदों के बीच निखर सकें. जहां दिल्ली के सीएम के पद की गरिमा बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें .’’ वहीं भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा.