Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब महज 15 दिन से कम का समय बचा है लेकिन दिल्ली की राजनीति में अजब-गजब तमाशा देखने को मिल रहा है. दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान AAP ने कांग्रेस को शून्य बताया है तो वहीं, आप ने कांग्रेस को दिल्ली में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है. न इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस से परेशान दिखाई दे रही है.
बीजेपी नहीं AAP की कांग्रेस पर नजर…
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय के साथ साथ रोचक भी हो गया है. इस बार चुनाव किसके पक्ष में जाएगा यह कहना मुश्किल हो गया है लेकिन इस चुनाव में AAP पार्टी बीजेपी की बजाय कांग्रेस पर नजर रख रही है. दूसरी ओर दिल्ली के राजनीति के जानकर का कहना है कि दिल्ली में AAP का मुकाबला BJP से है न कि कांग्रेस से.
दिल्ली में राहुल हुए केजरीवाल की भिड़ंत…
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और AAP कई बार आमने सामने आ चुके है. इतना ही नहीं राहुल गांधी एक जनसभा में केजरीवाल पर जाति जनगणना को लेकर हमला भी बोल चुके हैं. उसके बाद केजरीवाल ने राहुल के हमले का जवाब भी दिया था.
ALSO READ : हैदराबाद में दोहराया श्रद्धा मर्डर…कुकर में पकाई बोटियां…
कांग्रेस ने केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ उतरे मजबूत उम्मीदवार…
इतना ही नहीं इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ पार्टी से मजबूत उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. केजरीवाल के खिलाफ पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा है जबकि आतिशी के खिलाफ अलका लम्बा को मैदान में उतारा है.
ALSO READ : महाकुंभ2025: AIMJ के अध्यक्ष मौलाना ने किया सनातन बोर्ड गठन का समर्थन
इन सीटों पर कांग्रेस से अलर्ट है AAP …
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP दिल्ली में इस बार कांग्रेस से 10 सीटों पर अलर्ट पर है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस दिल्ली में AAP को 10 सीटों में कड़ी टक्कर दे सकती है या तो उनका खेल बिगाड़ सकती है.