नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज यानि 24 मार्च से शुरू हो रहा है. सीएम रेखा कल बजट पेश करेंगी. सीएम रेखा के पास वित्त मंत्रालय भी है. कहा जा रहा है कि कल बजट पेश होने के बाद 26 मार्च से बजट पर चर्चा शुरू होगी. दिल्ली का विधानसभा बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा. बजट के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा और सत्र के दौरान तत्कालीन सरकार के द्वारा किए गए कामकाज से जुडी कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी.
सुबह होगी खीर सेरेमनी…
कहा जा रहा है कि बजट से पहले कल सुबह करीब 9 बजे खीर सेरेमनी होगी, जिसमें सीएम सभी को खीर खिलाकर बजट की शुरुआत करेंगी. कहा जा रहा है कि बजट के दौरान DTC से जुडी कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जा सकती है. दिल्ली के बजट 2025-26 में दिल्ली में पर्यावरण,इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, यमुना सफाई और वायु प्रदूषण से निपटने के साथ साथ स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी ध्यान केंद्रित करने की संभावना है.
आप करेगी प्रदर्शन …
बता दें कि जहाँ सीएम रेखा गुप्ता बजट पेश करने की तैयारी करेंगी वहीँ, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भाजपा के द्वारा दिल्ली में महिलाओं के लिए 2500 प्रति माह की महिला सम्मान योजना लागू न करने के विरोध में प्रदर्शन करेगी. आप लगातार BJP की महिला सम्मान योजना की स्कीम को लेकर उनको घेर रही है. इस स्कीम का पूर्व सीएम आतिशी ने विरोध किया था और प्रदर्शन भी किया था.
ALSO READ : IPL 2025: ईशान किशन ने जड़ा शतक, SRH ने बनाया 286 का स्कोर…
कार्यसूची के अनुसार, सदन में ‘दिल्ली में पानी की कमी, जलभराव, सीवरेज की रुकावट और नालियों की सफाई’ पर बहस होगी. इस सत्र में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) से संबंधित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को पेश किया जाएगा.
ALSO READ :“शहर में गौरैया संरक्षण की मिसाल बनी व्यग्र फाउंडेशन की यह कॉलोनी”