मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मैक्सिको और कनाडा पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए टालने की घोषणा के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार और एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 1,397.07 अंक (1.81%) की बढ़त के साथ 78,583.81 के स्तर पर बंद हुआ, जो एक महीने का उच्चतम स्तर है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,471.85 अंकों तक की तेजी देखी गई.
वहीं एनएसई निफ्टी 378.20 अंक (1.62%) बढ़कर 23,739.25 पर बंद हुआ, जो तीन जनवरी के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.
दूसरी ओर अगर बुधवार की बात करें तो आज भारतीय शेयर बाज़ार में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. दोनों प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स में 187 अंक की गिरावट और निफ़्टी में 0.02% की कभी गिरावट तो कभी तेज़ी देखने को मिल रही है.
ALSO READ: यति नरसिंहानंद गिरी ने CM योगी को लिखा खून से पत्र, की यह मांग…
बाजार का हाल:
सेंसेक्स: 1,397 अंक चढ़कर 78,583.81 पर बंद
निफ्टी: 378.20 अंक बढ़कर 23,739.25 पर बंद
बीएसई मिडकैप: 1.35% की बढ़त
बीएसई स्मॉलकैप: 1.20% की बढ़त
निवेशकों की संपत्ति: 5.95 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
बाजार में तेजी का कारण
विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख, ट्रंप के टैरिफ में देरी से राहत और भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों के बढ़ते भरोसे ने बाजार में उछाल लाने का काम किया. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सोमवार को बाजार में टैरिफ को लेकर भू-राजनीतिक अनिश्चितता बनी हुई थी, लेकिन मंगलवार को स्थिति में सुधार दिखा.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार की तेजी में सभी प्रमुख क्षेत्रों का योगदान रहा विशेष रूप से ऊर्जा, धातु और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.
इन शेयरों में रही तेजी
दूसरी ओर सेंसेक्स में लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में क़रीब 5% की तेज़ी रही. इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट एशियन पेंट्स के शेयरों में तेज़ी रही. विशेष रूप से कैपिटल गुड्स, औद्योगिक, ऊर्जा, तेल व गैस, पावर और वित्तीय सेवा क्षेत्र के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली.
वहीं आईटीसी होटल्स, जोमैटो, नेस्ले और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट रही.
ALSO READ: केजरीवाल बोले- गुंडागर्दी को हराकर सच्चाई को जिताना है
5.95 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
मजबूत बाजार रुख के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5.95 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 425.50 लाख करोड़ रुपये (4.88 ट्रिलियन डॉलर) हो गया.
एशियाई बाजारों में भी दिखा उछाल
एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला. दक्षिण कोरिया, जापान और हांगकांग के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. ट्रंप के फैसले से वैश्विक बाजारों में अस्थिरता कम हुई है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है.
बता दें कि पिछले एक महीने में भारतीय शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बीच बीते मंगलवार को सेंसेक्स और निफ़्टी पिछले एक महीने के सबसे उच्च स्तर पहुंचा. अगर वैश्विक बाजारों में सकारात्मकता बनी रहती है, तो भारतीय शेयर बाजार में यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है.
ALSO READ: महाकुंभ हादसे के पीछे साजिश,नहीं बख्शे जाएंगे दोषी- सीएम योगी
आठ कंपनियों को मिली आईपीओ लाने की अनुमति
कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने आठ कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दी है. इनमें ब्रिगेड होटल, रक्षा उपकरण निर्माता एसएमपीपी और पीवीसी मिश्रण आधारित भवन सामग्री निर्माता कुमार आर्क टेक प्रमुख हैं. इन कंपनियों के जरिए बाजार से करीब 6,500 करोड़ रुपये जुटाए जाने की संभावना है. अन्य कंपनियों में सोलरवर्ल्ड एनर्जी साल्यूशंस, इंडोगल्फ क्रॉप साइंसेज, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स और प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स शामिल हैं.