दुनिया के सबसे चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सोमवार को बड़ा साइबर हमला हुआ, जिससे प्लेटफॉर्म कई बार डाउन हो गया. इस हमले की पुष्टि खुद कंपनी के मालिक और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने की. उन्होंने बताया कि एक्स पर अक्सर साइबर हमले होते हैं, लेकिन इस बार यह हमला बेहद संगठित और बड़े संसाधनों के साथ किया गया.
यूक्रेन से जुड़ा साइबर अटैक का सुराग
एलन मस्क ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं है लेकिन जो आईपी ट्रेस की गई, वह यूक्रेन के किसी इलाके से जुड़ी मिली. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी देश पर आरोप नहीं लगाया लेकिन इशारों में यह संकेत दिया कि इसमें कोई संगठन या कोई देश शामिल हो सकता है.
ALSO READ: लोकसभा में पेश होगा विदेशी विधेयक बिल, हंगामा करेगा विपक्ष
फिलिस्तीन समर्थक ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी “डार्क स्टॉर्म टीम” नाम के एक हैकर ग्रुप ने ली है. इस ग्रुप ने टेलीग्राम पर दावा किया कि उसने एक्स के सर्वर पर साइबर अटैक किया है. यह ग्रुप उन देशों और कंपनियों को निशाना बनाता है, जो गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हैं.
एक्स पर साइबर हमलों की बढ़ती घटनाएं
मस्क के अनुसार, एक्स पर आए दिन कई साइबर हमले होते हैं, लेकिन यह हमला सबसे बड़े और संगठित साइबर हमलों में से एक था. यह हमला पहली बार ठीक होने के बाद फिर से दोहराया गया, जिससे एक्स की सेवाएं प्रभावित रहीं.
यूक्रेन पर मस्क के हालिया बयान
एलन मस्क पहले भी यूक्रेन को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर उनकी कंपनी स्पेसएक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट सेवा बंद कर दी जाए, तो यूक्रेन की सैन्य रणनीति ध्वस्त हो सकती है. हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे ऐसा नहीं करेंगे और स्टारलिंक यूक्रेनी सेना का मजबूत सहारा बना रहेगा.