खाने का स्वाद बढ़ाने वाला करी पत्ता इसलिए भी है खास, जानिए क्यों

Curry Patta Health Benefits : भारतीय खाना अपने लजीज स्वाद के लिए काफी मशहूर है, जिसे दुनिया भर में खूब पसंद किया जाता है. वैसे तो खाने के शौकीन लोगों की बात करें तो वो अपने खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए उसे करी पत्ता या फिर धनिया पत्ती से सजाना नहीं भूलते हैं. हालांकिं, इन पत्तों से खाने की सिर्फ सजावट नहीं बल्कि स्वाद भी जबरदस्त बढ़ जाता है. जी हां. सभी के घरों में करी पत्ते का खाने में इस्तेमाल किया जाता है. इस पत्ते की खासियत ये है कि इसे खाने में डालने से उसमें गजब की मह आती है. जिसे देखते ही मुंह में पानी आ जाता है और स्वाद की बात करें तो ये कई गुना बढ़कर और भी लाजवाब हो जाता है.

सेहत के लिए में फायदेमंद है करी पत्ता, इन तरीकों से करें खाने में इस्तेमाल,  यूं करें स्टोर How to Use curry leaves in food in these ways know the Right  Way

यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि: जाने 46 साल बाद किस मंदिर में हुआ जलाभिषेक…

करी पत्ते को मीठी नीम के नाम से भी जाना जाता हैं. लेकिन कुछ लोगों को शायद ये नहीं पता होगा कि ये हमारे खाने का टेस्ट बढ़ाने के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. क्योंकि करी पत्ता कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता हैं. जो सेहत को हेल्दी रखने का काम करता है और कई बीमारियों से भी बचाता हैं. तो चलिए आज हम आपको इसके फायदे बताते हैं.

पानी में उबालकर सुबह खाली पेट पी लें ये हर पत्ते, फिर देखें कमाल

जानिए सेहत के लिए करी पत्ता क्यों हैं इतना खास

एक रिपोर्ट के अनुसार, करी पत्ते में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट के अलावा कॉपर, मैग्नीशियम, आयरन और विटामिन ए, विटामिन सी की मात्रा मौजूद होती हैं. इतना ही नहीं ये एंटीऑक्सिडेंट, एंटीडायबिटिक, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीट्यूमर गुणों वाले भी तत्व होते हैं.

curry leaf a spice or a vegetable Scientists gave this answer | करी पत्ता  मसाला है या फिर सब्जी? वैज्ञानिकों ने ये दिया जवाब

बीमारियों को दूर करने में किसी रामबाण से कम नहीं करी पत्ता

खाने के लिए फायदेमंद ये करी पत्ता दवा के लिए भी इस्तेमाल होता हैं. इस पत्ते में एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक गुण ब्लड शुगर को कंट्रोल करने की शक्ति होती हैं. इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल लेवल भी काफी कंट्रोल में रहता है. एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर करी पत्ता शरीर में होने वाले सूजन को कम करने में काफी चमत्कारी होता हैं.

Curry leaves benefits: Along with increasing taste in food curry leaves are  also very beneficial for health.| Curry leaves benefits: खाने में स्‍वाद  बढ़ानें के साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद