Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में इस समय काफी हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. पांच दिन के बाद भी यहां प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदर्शन के बढ़ते स्वरुप को देखते हुए मेयर कारेन बास ने शहर के केंद्रीय इलाके में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मेयर ने कहा कि आने वाले दिनों तक शहर में कर्फ्यू लगा रह सकता है.
मेयर ने बताया आपातकाल…
बता दें कि लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बास ने मंगलवार को कर्फ्यू लगाने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से छापेमारी बंद करने को कहा है. मीडिया को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा, ‘मैंने स्थानीय आपातकाल की घोषणा की है और तोड़फोड़ व लूटपाट को रोकने के लिए लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में कर्फ्यू जारी किया है.’ मेयर ने आगे कहा कि ‘मैं डोनाल्ड ट्रंप से छापेमारी बंद करने का आह्वान करती हूं.
ALSO READ : WTC Final: लॉर्ड्स में 113 साल बाद आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया- साउथ अफ्रीका …
ट्रंप ने तैनात किए हैं नेशनल गार्ड
इमिग्रेशन कानूनों को लागू करने को लेकर शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को लॉस एंजिलिस में 4000 नेशनल गार्ड सैनिकों के अलावा 700 मरीन की तैनाती का आदेश दिया था. नेशनल गार्ड के पास अधिकारियों पर हमला करने वाले लोगों को अस्थायी रूप से हिरासत में लेने का अधिकार है, लेकिन कोई भी गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा ही की जाएगी.
ALSO READ : कोरोना संक्रमण ने मचाई तबाही, खतरनाक वायरस ने ली फिर जान
इन लोगों को कर्फ्यू से मिली छूट ?
बता दें कि कर्फ्यू की घोषणा होते ही पुलिस के एक हेलीकॉप्टर को संघीय भवनों के ऊपर से उड़ते हुए देखा गया. इसके साथ ही लोगों को इलाका छोड़ने को आदेश दिया गया है. इस बीच कई समूह कर्फ्यू के उल्लंघन की योजना बना रहे हैं. लॉस एंजिल्स के पुलिस प्रमुख ने बताया कि कर्फ्यू उन लोगों पर लागू नहीं होगा, जो चिह्नित इलाकों में रहते हैं या जो बेघर हैं, मीडिया या सार्वजनिक सुरक्षा और आपातकालीन अधिकारी हैं.