Rinku Singh Priya Saroj Engagement: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह इन दिनों चर्चा में छाए हुए हैं. वजह यह है कि आज रविवार को रिंकू सिंह ने सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर रहे हैं. इस कपल की रिंग सेरेमनी राजधानी लखनऊ के पांच सितारा यानी सेंट्रम होटल में आयोजित हुआ. सगाई समारोह की तैयारियों को देख वहां मौजूद हर किसी ने खूब तारीफ की. बताया जा रहा है कि 300 से अधिक मेहमानों ने इस समारोह में शिरकत की.
वहीं सांसद प्रिया सरोज का कनेक्शन राजनीति से होने के नाते इस समारोह में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजीव शुक्ला, प्रोफेसर रामगोपाल, शिवपाल यादव और जया बच्चन समेत पार्टी के सांसद विधायक के अलावा समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता समेत क्रिकेटरों ने भी शिरकत की.
रस्मों-रिवाजों से पूरी की रिंग सेरेमनी
समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई हो गई है. लखनऊ के सेंट्रम होटल में आयोजित हुए भव्य समारोह में कपल के इस जोड़े ने प्यार के बंधन में बंधते हुए सगाई की रस्मों-रिवाजों को पूरा कर लिया है. ये नजारा इतना खूबसूरत देखने को मिला, जहां रिंकू सिंह के रिंग पहनाते ही सांसद प्रिया भावुक हो उठीं.
https://x.com/i/status/1931629123790626934
यह भी पढ़ें: हालत बहुत गंभीर है….पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने दिया हेल्थ अपडेट…
इस सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देख फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अपनी सगाई के लिए प्रिया ने हल्का पिंकिस कलर का लहंगा पहन रखा था तो क्रिकेटर रिंकू ने सफेद कलर की शेरवानी पहन रखी है. इस कपल का लुक बेहद ही खूबसरूरत लगा. बताया जा रहा है कि रिंग सेरेमनी का न्योता बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को भी दिया गया था.
जानिए कौन हैं प्रिया सरोज
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और जौनपुर की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज का रिश्ता पक्का हो गया है. आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद आज 8 जून 2025 को दोनों एक-दूसरे को रिंग पहनाकर प्यार के रिश्ते में बंध गए. रिंग सेरेमनी के बाद से क्रिकेटर रिंकू और प्रिया 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी फंक्शन वाराणसी के ताज होटल में आयोजित होगा. जहां ये कपल अग्नि के सामने सात फेरे लेकर एक-दूजे का हो जाएंगे.
जानिए प्रिया सरोज का राजनीतिक सफर
वाराणसी की रहने वाली प्रिया सरोज मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद हैं. इनके पिता तूफानी सरोज अभी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं और वे तीन बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. प्रिया सरोजा का जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था.18 साल की उम्र के बाद ही प्रिया ने सपा की न केवल सक्रिय सदस्यता ली थी, बल्कि पार्टी के अलग कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहीं. वह वाराणसी जनपद के पिंडरा तहसील के करखियांव की रहने वाली हैं.