Covid-19 Cases In India: देश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर लोगों के बीच दहशत का माहौल बना कर रख दिया हैं. जी हां, कोरोना ने अपनी दस्तक देते हुए कई राज्यों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. जिसका नतीजा हर किसी के सामने है. दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मरीज पाए गये हैं, जिनमें से दिल्ली में 23 मामले पॉजिटिव आए हैं. जिसको लेकर दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोविड जैसे वायरस को मात देने की सलाह देते हुए कहा है कि इस वायरस से घबराने के वजाय इससे निपटने की आवश्यकता है, ऐसी घड़ी में हमें हिम्मत के साथ काम करना चाहिए.
जानिए कोरोना की चपेट में कौन सा राज्य
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत की बात करें तो मौजूदा समय में 312 एक्टिव कोरोना के मरीज सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में 23, हरियाणा में 5, गुजरात में 33 तो महाराष्ट्र में 56, उत्तर प्रदेश में 4, कर्नाटक में 16, केरल में 95, तमिलनाडु में 66, पुडुचेरी में 10, पश्चिम बंगाल में 1 तो सिक्किम में 1 नए मामले शामिल हैं. जो काफी डराने वाले हैं. इन मामलों को देखते हुए ये तो साबित हो गया कि कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर ली है.
यह भी पढ़ें: अल्यंत्रा मेडिसिटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के दो साल, दे रहा बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं
दिल्ली सरकार ने कोविड बचाव के जारी किए दिशा-निर्देश
दिल्ली में कोरोना के ये बढ़ते 23 मामले बीते गुरुवार तक सामने आए हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक समेत चिकित्सा अधीक्षकों को दिशा निर्देश जारी करते हुए अलर्ट रहने की सलाह दी है. इसी के साथ ही दिल्ली के सभी अस्पतालों की जांच और निगरानी बढ़ाने का एक बड़ा आदेश भी दिया हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश में ये साफ तौर पर बताया गया है कि दिल्ली के सभी अस्पतालों में मास्क पहनना बेहद जरूरी हैं, ताकि तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से खुद को बचाया जा सकें.
कोविड के बढ़ते मामलों से लड़ने के लिए सरकार मुस्तैद
दिल्ली सरकार के आदेशों का पालन करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान कोविड जैसे खतरनाक वायरस से निपटने की बात कही. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए एडवायजरी भी जारी कर दी है. जिसके तहत सभी अस्पतालों को बेड, दवा और ऑक्सीजन की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए कहा गया है. फिहलाह, कोरोना के खतरनाक वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है.