कोरोना ने आज फिर भरी हुंकार, बीतें 24 घंटे में आए 12 हजार से ज्यादा नए केस, एक्टिव मरीज 65 हजार पार

0

भारत में कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर से सबको डरना शुरू कर दिया है. आज यानी 20 अप्रैल को बीतें एक दिन में कोरोना के 12 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. ये चौंका देने वाले आकड़ें हैं, वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हजार के पार जा पहुंची हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में 12591 नए कोविड केस दर्ज किए गए, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 65,286 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 10,827 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश में रिकवर मरीजों की संख्या 4,42,61,476 हो गई है. देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 5.46% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.32% है.

 

बीतें 24 घंटो में 574 लोगों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन…

कोरोना के केस बढ़ने के साथ टेस्टिंग की गति भी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में 2,30,419 लोगों ने टेस्ट करवाया है. अब तक कुल 92.48 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा वैक्सीनेशन अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में सिर्फ 574 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. अबतक वैक्सीन की कुल 220.66 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.

राजधानी दिल्ली में हालात खराब…

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं. लोगों में दहशत बढ़ने लग गई है क्योंकि मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. बीते दिन दिल्ली में कोविड से 6 लोगों की जान चली गई है, जबिक 1,767 नए मामले दर्ज किए गए हैं. मंगलवार की तुलना में केस 15 फीसदी ज्यादा रिपोर्ट किए गए. फिलहास पॉजिटिविटी रेट 28.63 फीसदी है. महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार 16 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या जीरो हो गई थी.

डॉक्टरों की सलहा जरूर लें बूस्टर डोज़…

डॉक्टर्स के कहना है कि ओमीक्रोने सब-वैरिएंट XBB.1.16 की वजह से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं क्योंकि इस वैरिएंट के वहज से लोग काफी जल्दी संक्रमित हो रहे है. हालांकि की डॉक्टर्स का कहना है कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है. लोग घरों से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और उनको कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की जरूरत है. इसके अलावा डॉक्टरों ने बूस्टर शॉट्स लेने की भी सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: चीन को पछाड़ दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना भारत

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More