कोरोना ने फिर दी दस्तक, हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक हाहाकार

Covid 19 pandemic: कोरोना महामारी का नाम सुन हर कोई सहम उठता है.वजह साफ है कोरोना का वो दौर जिसमें न जाने कितनों ने अपनों को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया. इस दौर में शायद ही कोई परिवार ऐसा होगा जो इस महामारी की चपेट में न आया हो. मगर, ने एक बार फिर इसी कोरोना ने अपनी दस्तक देकर लोगों को डराना शुरू कर दिया हैं. जी हां, एशिया के हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जहां हांगकांग में 31 लोगों की मौत हो चुकी है. डर इस बात का है कि हांगकांग में फैले कोरोना वायरस ने अपना असर हद से ज्यादा दिखाना शुरू कर दिया है. जिसकी जानकारी घनी आबादी वाले हांगकांग और सिंगापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है.

सिंगापुर के बाद भारत में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक, चपेट में 300 से ज्यादा लोग, जानिए कितना खतरनाक? - Corona virus 290 cases of Covid variant KP2 34 cases of

हांगकांग में तेजी से फैल रहा वायरस

वहीं केंद्र के आंकड़ों से पता चला कि हांगकांग में बीते 3 मई में 31 गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले एक साल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई हैं. जिसके चलते मौतों समेत कोविड के गंभीर मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो लगभग एक साल में अपने पीक प्वाइंट पर जा पहुंची. जिसके चलते इस कोरोना वायरस की चपेट में आये 7 मिलियन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जिसे देख लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि संक्रमण का यह आंकड़ा पिछले दो साल की तुलना से काफी अलग है.

New Covid-19 Wave In Minister Advises Wearing Of Masks Singapore - International news in Hindi इस देश में फिर आई कोरोना की नई लहर, 25 हजार से ज्यादा मामले; मास्क पहनने की सलाह, International Hindi News - Hindustan

हांगकांग में मचा कोहराम

जानकारी के मुताबिक, हांगकांग और सिंगापुर में तेजी से बढ़ रहे कोविड 19 को देखते हुए इन दोनों जगहों पर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. क्योंकि हांगकांग में पिछले एक साल में सबसे ज्यादा गंभीर मामले सामने आए हैं. इसी सिलसिले में हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के कम्युनिकेबल डिजीज ब्रांच के हेड अल्बर्ट औ ने एक बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि, हांगकांग में वायरस तेजी से फैल चुका है.

Covid-19 Surge Worldwide New Variant Flirt Govt Urges Citizens To Wear Mask In Singapore - Amar Ujala Hindi News Live - Covid-19:नए वैरिएंट Flirt ने बढ़ाई मुसीबत, इस देश में फिर से

यह भी पढ़ें : ये तो था ट्रेलर, पूरी पिक्चर अभी बाकी है: राजनाथ सिंह

ऐसे में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, हांगकांग में कोविड से 31 गंभीर मामले सामने आए, जिनमें कई लोगों की मौतें भी हुई हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर हांगकांग स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है.

सिंगापुर, ताइवान और हॉन्गकॉन्ग ने कोरोना वायरस को कैसे रोका?_how singapore taiwan hong kong stopped corona in their countries knowat - News18 हिंदी