कोरोना संक्रमण ने मचाई तबाही, खतरनाक वायरस ने ली फिर जान

Corona Infection: कोरोना का कहर देशभर में फैल रहा है. झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स में कोविड-19 ने आतंक मचा रखा है जिसकी चपेट में आकर 44 वर्षीय मरीज की सेप्टिक शॉक के कारण मौत हो गई. बता दें, इस कोरोना मरीज के गले में खाना फंसने से दिल का दौरा पड़ने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.

Covid Comeback: कोरोना के इस वैरिएंट से एशिया में मची हलचल! भारत भी अलर्ट,  जानें कितना खतरनाक है ये रूप - Covid 19 resurgence in Asia What is JN.1  variant of coronavirus

डॉक्टरों द्वारा जांच करने पर उसे एस्पिरेशन निमोनिया की पुष्टि हुई जिसकी वजह से उसे कोविड पॉजिटिव पाया गया. डॉक्टर्स ने बीते दो जून को उसे सीआईपी रांची से रिम्स रेफर कर दिया था, जहां पीड़ित मरीज का इलाज चलने के बावजूद भी उसे बचाया नहीं गया. फिलहाल, रांची में अभी तक 12 कोरोना के सक्रिय मामले बताए जा रहे हैं.

Coronavirus Latest News, Updates in Hindi | कोरोना वायरस के समाचार और अपडेट  - AajTak

सीपीआर देने के बाद भी कोविड मरीज की मौत

वहीं कोरोना मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को पहले से भी कई बीमारियां थी. मरीज की लगातार गंभीर होती है जा रही थी. उसे सांस लेने में हो रही दिक्कत को देखते हुए सीपीआर देकर उसे बचाने की लाख कोशिश की गई, मगर अफसोस की बात तो ये है कि कोरोना के साथ-साथ उसे पहले से कई बीमारियां होने के चलते उसकी जान चली गई. वहीं रांची में पाये गये 12 कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है.

Coronavirus New Variant Symptoms In Hindi,दबे पांव लौटा COVID-19, JN.1  वेरिएंट से मची तबाही, 7 लक्षणों पर रखें नजर - covid 19 cases rising in  asian country singapore hong kong and india

जानिए किसे कहते हैं सेप्टिक शॉक

सेप्टिक शॉक के बारे में शायद आपको नहीं पता होगा कि ये क्या होता है, तो चलिए हम आपको बताते हैं. जब शरीर में कोई संक्रमण (फेफड़ा, पेट, मूत्र मार्ग या त्वचा ) बहुत अधिक फैल जाता है, तो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली अत्यधिक प्रतिक्रिया देने लगती है. यह प्रतिक्रिया सिस्टमिक इनफ्लेमेटरी रिस्पांस पैदा करती है, जिससे रक्तचाप बहुत कम हो जाता है. इसके चलते अंगों (जैसे कि किडनी, लिवर, ब्रेन) तक खून की आपूर्ति कम हो जाती है. आक्सीजन की कमी होने लगती है. कई अंग एक-एक करके काम करना बंद करने लगते हैं.

पहले कोरोना, अब HMPV...चीन से ही दुनिया में क्यों फैलते हैं खतरनाक वायरस?  1500 साल पुरानी है इसकी कहानी - Corona again HMPV Why do dangerous viruses  spread from China to the

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क लगाने की दी सलाह

जानकारी के मुताबिक, लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क लगाने और कई बार हाथ धोने की सलाह दी है. ताकि तेजी से फैल रही कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और इस खतरनाक वायरस से हो रही मौतों की संख्या पर काबू पाया जा सके. वहीं कोरोना मरीजों की मौतों को देखते हुए लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है.

Covid-19 Cases Are Rising Across Asia Lp.8.1variant Could Be The Cause, Us  Fda Approves Novavax Covid Vaccine - Amar Ujala Hindi News Live -  Covid-19:कई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच