कोरोना फिर ले रहा विकराल रूप, एक दिन में 13 फीसदी की उछाल, आए 6 हजार से ज्यादा केस

0

देश में कोरोना ने अपने खतरे की घंटी बजा दी है हर दिन कोरोना के रफ़्तार में तेजी देखने को मिल रही है. आज यानि 7 अप्रैल को देश में बीते 24 घंटे के अंतराल में कोरोना के 6 हजार से भी ज्यादा नए केस सामने आए हैं. जोकि कल की तुलना में 13 फीसदी से अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए आकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटो के भीतर में 6, 050 नए केस दर्ज किए गए हैं, जोकि पिछले 6 महीनो में सबसे अधिक है. वहीं, कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 28,303 हो गए हैं. बता दें कि पिछले साल 16 सितंबर को 6,298 मामले दर्ज किए गए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, इस दौरान देश में कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई है. महाराष्ट्र से तीन, कर्नाटक और राजस्थान से दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब से एक-एक और केरल से एक मरीज की मौत हुई है. इस दौरान दैनिक सकारात्मकता दर 3.39 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.02 फीसदी दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के वेबसाइट के आकड़ें…

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में फिलहाल कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ (4,47,45,104) है. सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,85,858 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज यानी शुक्रवार को कोरोना वायरस की स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री की ये बैठक आज यानी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे होगी. इसमें राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे. इस बैठक में कोरोना की स्थिति, उसके हालात और राज्य सरकारों की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी.

मौत के आंकड़े भी बढ़े…

बीते हफ्ते कोरोना से हुई मौतों के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. बीते सात दिनों में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 48 रहा था. जो इससे पहले के सात दिनों में 38 ही रहा था. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में दो, कर्नाटक में दो, केरल में एक और पंजाब में एक मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद लोगों के अस्पतालों में भर्ती होने के संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि, सरकार की ओर से राज्यों को एडवाइजरी जारी कर किसी भी आपात स्थिति में अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.

Also Read: अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत केस में बड़ी कामयाबी, भोजपुरी सिंगर समर सिंह गिरफ्तार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More