Kangana Ranaut: बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. मगर इन दिनों वह कॉपी राइट मामले को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. जी हां, इस मामले में सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस ने भाजपा सांसद कंगना रनौत की रातों की नींद उड़ा दी है.
जानिए कॉपी राइट मामले में कैसे फंसी भाजपा की सांसद कंगना
जानकारी के मुताबिक, कॉपी राइट मामले में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू कल्पना सिंह कंगना की हरकतों से इस कदर नाराज हुईं कि उसने फौरन अभिनेत्री के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. इस याचिका पर विचार करते हुए हाईकोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फिल्म इमरजेंसी के निर्माता और कंगना रनौत समेत कई लोगों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
यह भी पढ़ें: शत्रु संपत्ति से सैफ अली खान का क्या है कनेक्शन, जानिए पूरा मामला
आपको बता दें, कवि रामधारी सिंह दिनकर की बहू कल्पना सिंह का आरोप है कि दिनकर की प्रसिद्ध कविता ‘ सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ’ को इमरजेंसी में बिनी किसी की अनुमति लिए बगैर फिल्म में उपयोग किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने खुद किया है और गायक मनोज मुंतशिर हैं.
यह भी पढ़ें: 1.13 करोड़ की धोखाधड़ी में व्यवसायी दंपति की अंतरिम अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
फिल्म इमरजेंसी के प्रदर्शन पर रोक लगाने से हाई कोर्ट ने किया साफ इंकार
अभिनेत्री कंगना पर कॉपीराइट के उल्लंघन करने का आरोप लगा है. ऐसे में बहू कल्पना ने कोर्ट से फिल्म अभिनेत्री कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, 17 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म इमरजेंसी के प्रदर्शन पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने साफ इंकार कर दिया, जिससे कंगना की परेशानियां और भी बढ़ती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में राज्यपाल ने बेटियों के स्वास्थ्य, सामाजिक सुधार और जागरूकता पर दिया संदेश