रणवीर और समय रैना के भद्दे कमेंट पर विवाद, जानें सीएम फड़णवीस क्या बोले…

मुंबई: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) को लेकर विवादों में घिर गए हैं. शो के दौरान इलाहबादिया द्वारा माता-पिता से जुड़े एक अश्लील सवाल पूछे जाने पर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. मामला बढ़ने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम खार स्थित स्टूडियो पहुंची, जहां यह कार्यक्रम शूट किया गया था.

रणवीर इलाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

रणवीर इलाहबादिया, समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग को भी भेजी गई है. आरोपियों पर अभद्र भाषा और अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए गए हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

ALSO READ: टाइम मैगजीन के कवर पर एलन मस्क, मची सनसनी

मुख्यमंत्री फडणवीस का बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मुझे इस विवाद की जानकारी मिली है, हालांकि मैंने वीडियो नहीं देखा. अगर इसमें भद्दे और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, तो यह पूरी तरह गलत है. फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है, लेकिन जब यह दूसरों की स्वतंत्रता को प्रभावित करने लगे, तो यह उचित नहीं रहता. इस मामले में यदि अश्लीलता के नियम तोड़े गए हैं, तो कार्रवाई की जाएगी.”

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने जताई आपत्ति

राज्यसभा सांसद और एनसीडब्ल्यू (NCW) की पूर्व प्रमुख रेखा शर्मा ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “वीडियो बेहद चौंकाने वाला है. समाज में महिला हो या पुरुष, इस तरह का मजाक कभी स्वीकार नहीं किया जाता. एक मां या महिला के शरीर पर टिप्पणी करना निंदनीय है और यह दिखाता है कि आज का युवा नैतिक रूप से कितना गिर चुका है. मैंने यह वीडियो NCW अध्यक्ष को भेजा है ताकि आवश्यक कार्रवाई हो सके.”

ALSO READ: केजरीवाल की टिकी पंजाब पर नजर, कल बुलाई आप विधायकों की बैठक

महिला आयोग को भेजा गया पत्र

इस प्रकरण में वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फलसंकर और राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. शिकायत में रणवीर इलाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और शो के आयोजकों का नाम शामिल हैं.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को बंद करने की मांग

कई लोगों ने इस विवादास्पद कंटेंट के चलते ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो को बंद करने की मांग की है. वकीलों का आरोप है कि इस तरह के बयान केवल पैसा कमाने के उद्देश्य से दिए गए, जो समाज में अश्लीलता और अनैतिकता को बढ़ावा देते हैं.

ALSO READ: फ्रांस दौरे पर निकले पीएम मोदी, एआई समिट में लेंगे हिस्सा

पत्रकार और कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया

प्रसिद्ध पत्रकार और गीतकार नीलेश मिश्रा ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “इन कलाकारों में ज़िम्मेदारी की भावना नहीं है. अश्लीलता को कॉमेडी के नाम पर पेश करना गलत है.”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “यह रचनात्मक नहीं, बल्कि विकृत मानसिकता का परिचायक है. यह चिंताजनक है कि इस तरह की टिप्पणी पर तालियां बजाई गईं. हमें विकृत व्यवहार को सामान्य नहीं बनने देना चाहिए.”
इस विवादित वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखा जा रहा है. लोग रणवीर इलाहबादिया और समय रैना की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.