महाकुंभ स्नान से तिलमिलाई कांग्रेस, रोजी-रोजी की सियासत पर बुरे फंसे खड़गे

Mahakumbh 2025: प्रयागराज की संगम तट पर लगे भव्य महाकुंभ मेले का नजारा बड़ा ही खूबसूरत है, जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इसकी माया बड़ी ही अद्भुत है, जिसकs चलते श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है. यहां साधु-संतों का अनोखा जप-तप देखने के साथ-साथ विदेशी श्रद्धालुओं की भक्ति बड़ी ही अनोखी है, जो उन्हें भारतीय परंपराओं की तरफ आकर्षित करती है. इसके चलते महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए लोग भारी संख्या में संगम तट पर पधार रहे हैं. महाकुंभ की अलौकिक और इसकी भव्य तैयारियों को लेकर इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खूब चर्चाओं में बने हुए हैं.

खड़गे ने लाखों श्रद्धालुओं का किया अपमान 

महाकुंभ में अब तक लगभग 14 करोड़ लोग संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इसमें अमित शाह, सीएम योगी से लेकर कई तमाम नेताओं ने भी अपनी भागीदारी दिखाते हुए त्रिवेणी संगम में गंगा स्नान किया. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रोजी-रोजी की सियासत को लेकर अपनी फजीहत करा बैठे है. बता दें, संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा रहे लाखों श्रद्धालुओं का अपमान करते हुए उन्होंने एक बड़ा बयान दिया.

यह भी पढ़ें: ठगी के गिरोह का पर्दाफाश, CBI की गिरफ्त में आया मास्टरमाइंड आरोपी

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि,’गंगा में डुबकी लगाने से क्या गरीबी दूर होती है. क्या भरपेट खाना मिलता है.’ हद तो तब हो गई जब खड़गे ने कहा कि अगर किसी को मेरे बयान से दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं, लेकिन आप खुद सोचिए, किसी का बच्चा स्कूल नहीं जा रहा, वो भूखा मर रहा, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, ऐसे में खुद की चिंता करने के बजाय ये लोग फर्जी में हजारों रुपए खर्च करके कंपटीशन में डुबकी मार रहे हैं. हालांकि, हर कोई पूजा-पाठ करता है उससे कोई ऐतराज नहीं है, ऐतराज तो हमें इस बात से है कि ये चालाक भाजपा आस्था के बहाने मासूम गरीब जनता का शोषण कर रही है.

खड़गे के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के इस विवादित बयान से ये साफ जाहिर होता है कि सीएम योगी की भव्य महाकुंभ की सफलता उन्हें तनिक भी रास नहीं आ रही है, जिसे देख वो कुछ ज्यादा ही तिलमिला उठे हैं तभी तो भाजपा पर निशाना साधते हुए वो जनता को भड़काने का काम कर रहे है. भाजपा ने इसपर पलटवार कर कहा कि महाकुंभ पर राजनीति करने की बजाय कांग्रेस को बीजेपी से न सही मगर अपनी हमजोली पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश से तो सीखना ही चाहिए, क्योंकि, संगम तट पर आकर सपा अध्यक्ष गंगा स्नान करने से पीछे नहीं रहे. और उन्होंने यहां तक कहा कि इस कुंभ आयोजन में किसी चीज की कोई कमी नहीं होनी चाहिए.

क्या कुंभ के लिए चाहिए पास, कितने KM पैदल चलना होगा? जाने से पहले समझिए वहां का पूरा सिस्टम - Mahakumbh 2025 how can you Reach kumbh mela by train bus and