पैगंबर टिप्पणी मामला: नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पारित, ममता बनर्जी ने की ये मांग

0

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर सोमवार को बंगाल विधानसभा (Bengal Legislative Assembly) में नूपुर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित गया है. नूपुर के खिलाफ महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में केस दर्ज किये गए थे. महाराष्ट्र की भिवंडी पुलिस ने उन्हें समन भेजा था. सोमवार को उन्हें कोलकाता पुलिस के सामने पेश भी होना था. इस पर पेश होने के लिए नूपुर ने चार हफ्ते का समय मांगा है. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की बात भी विधानसभा में उठाई. उन्होंने कहा कि अभी तक नूपुर शर्मा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है.

दरअसल, प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा ‘इस मामले में जब राज्य में हिंसा हुई तो हमने कार्रवाई की, लेकिन यह महिला (नुपुर शर्मा) अभी तक गिरफ्तार कैसे नहीं हुई? मुझे पता है कि उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.’ वहीं, इससे पहले ममता बनर्जी ने नुपुर की टिप्पणी को नफरत फैलाने वाली करार देते हुए कहा था कि इस तरह की टिप्पणियों से न केवल हिंसा होती है बल्कि सामाजिक विभाजन भी होता है. ममता ने भाजपा के आरोपी नेताओं को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी.

बंगाल विधानसभा ने जब प्रस्ताव पारित किया तब भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. बता दें पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने को लेकर देशभर में बवाल मचा था. देश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More