Assam News: असम के धुबरी जिले में मंदिरों के बाहर मांस फेंके जाने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया. इस कथित हमले को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने एक बेहद सख्त चेतावनी जारी किया है. मुख्यमंत्री ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि धुबरी में “एक विशेष वर्ग हमारे मंदिरों को क्षति पहुंचाने की नीयत से सक्रिय हो चुका है. ”
“उपद्रवियों को देखते ही मार दें पुलिस गोली “
मंदिर के बाहर मांस फेंके जाने से आक्रोषित हुए कस्बे के लोगों ने इस घटना के विरोध में जमकर धरना प्रदर्शन किया. बेकाबू स्थिति पर काबू पाने के लिए इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इस गंभीर हालात पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने आगे लिखा, “हमने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिया है.” साथ ही ये भी कहा कि, धुबरी में एक सांप्रदायिक ग्रुप मंदिरों को क्षति पहुंचाने की नीयत से सक्रिय हो चुका है, इसी संबंध में शूट एट साइट का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: नहीं उड़ेंगे बोइंग ड्रीमलाइनर 787, रोक लगाने की तैयारी में केंद्र सरकार
मुख्यमंत्री के बयान पर तेज हुई सियासी हलचल
असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने अपना ये बयान उस समय दिया है जब राज्य के कुछ हिस्सों में धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण और तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में सीएम हिमंत का ये बयान राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और धार्मिक सौहार्द को बिगड़ने से रोकने के लिए सरकार की दृढ़ता को दर्शाता है. यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा ने ऐसे कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी उन्होंने देश की सुरक्षा को लेकर इस तरह का बयान दिया था.
सीएम हिमंत के बयान से सियासी हलचल
सीएम हिमंत शर्मा के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में सियासी हलचल तेज हो गई है. बता दें, विपक्षी दल जहां इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो वहीं सत्ता पक्ष मुख्यमंत्री के इस कदम को शांति- व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक बता रहा है. फिलहाल, धुबरी जिला जो बांग्लादेश सीमा से सटा हुआ है. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद से इस जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.