Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनाव दिन पर दिन रोचक होता जा रहा है. यहां पर AAP , BJP और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला है. सभी पार्टियां अपनी जीत के लिए प्रबल दावें कर रही हैं. उधर दिल्ली के चुनावी मैदान में बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. इस क्रम में अब पार्टी के स्टार प्रचारक योगी की आज से दिल्ली विधानसभा में एंट्री होने जा रही है. योगी आज दिल्ली में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
नई दिल्ली सीट पर रोचक मुकाबला…
बता दें कि दिल्ली विधानसभा में नई दिल्ली की विधानसभा सीट काफी रोचक मानी जा रही है. नई दिल्ली विधानसभा दिल्ली की हॉट सीटों में से एक है, जबकि वोट के मामले में यह सबसे छोटी सीट है. इसके बावजूद राजनीति के महत्त्व से यह सबसे चर्चित सीट बनी हुई है. चुनावी मैदान में इस सीट से 40 उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन, किसी के पर्चे वापस लेने और रिजेक्ट के बाद अब मैदान में 23 उम्मीदवार बचे हुए हैं.
इस सीट से तीन बार के विधायक हैं केजरीवाल…
गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इस सीट से तीन बार के विधायक हैं और चौथी बार फिर से इसी मैदान पर हैं. इस बार केजरीवाल को टक्कर देने के लिए भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. दूसरी ओर कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. जबकि बसपा ने वीरेंदर सिंह को मैदान में उतारा है. दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना होनी है.
ALSO READ : अपराधिक घटनाओं पर रामायण लगाएगी लगाम, टीवी के राम ने लिया संकल्प
CM योगी यहां भरेंगे हुंकार…
बता दें कि CM योगी आज दिल्ली चुनाव में तीन रैलियां करेंगे जिसमें किराड़ी, करोल बाग और जनकपुरी विधानसभा सीट शामिल हैं. इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि सीएम योगी आज से चार दिनों में 14 विधानसभा सीटों में प्रचार करेंगे.
ALSO READ : फिर बदला मौसम का मिजाज, तेज धूप के बाद बढ़ी ठंड़…
पूर्वांचली उम्मीदवारों की सीट में योगी की रैली…
बता दें कि सीएम योगी की दिल्ली में उन विधानसभा सीटों में रैली है जहां पूर्वांचलियों की संख्या ज्यादा है. भाजपा ने वहीं से पूर्वांचल का उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने यहां से बजरंग शुक्ल को मैदान में उतरा है जो यूपी के सुल्तान के रहने वाले हैं.