महाकुंभ उत्सव को लेकर इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के बीच चर्चाओं में बने हुए हैं. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर जा पहुंचे, जहां आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ महाकुंभ में करोड़ों लोग स्नान कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ सपा के लोग दुष्प्रचार कर आस्था के साथ एक बडा खिलवाड़ कर रहे हैं, जो बेहद शर्मिंदा करने वाली बात है. हालांकि, ऐसी हरकत सपा के सिवा कोई और कर भी नहीं सकता है.
सीएम के पहुंचते ही लगे जय श्रीराम के नारे
आपको बता दें कि मिल्कीपुर के मंच पर सीएम योगी के पहुंचते ही जोर-जोर से जय श्रीराम के नारे लगने लगे. इस दौरान समारोह को संबोधित कर सीएम योगी ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि इन दिनों महाकुंभ का स्नान चल रहा है. इस कुंभ में भक्ति-भाव की भावना की लहर इस कदर बहने लगी है कि हर कोई इसका दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है. कुंभ की माया बड़ी ही अद्भुत है, जिसका नजारा देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु संगम तट पहुंच रहे हैं.
हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि यह महाकुंभ 144 साल बाद हो रहा है. ऐसे शुभ अवसर का लाभ उठाने के लिए दो दिन पहले यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट और खुद मैंने महाकुंभ में स्नान का सौभाग्य प्राप्त किया है. त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकर मन अति प्रसन्न हो उठा.
ALSO READ : वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मैं चंदन का वृक्ष लगाने का किया आह्वान
अखिलेश यादव पर जमकर बरसे सीएम योगी
मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में जनसभा को संबोधित कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया और कहा कि मिल्कीपुर में विकास की गंगा को बहाना है. इसी कार्य को पूरा करने के लिए सीएम योगी ने जनता से यहां के सपूत चंद्रभानु पासवान को जिताने की अपील की. इसी के आगे उन्होंने कहा कि आज भी इस इलाके का नाम हैरिंगटनगंज ही है. यहां का नाम बदलकर विष्णु नगर क्यों नहीं रखा जा सकता है.
ALSO READ : ‘मेक इन इंडिया – मेक फॉर द वर्ल्ड’ की दिशा में बरेका एक बड़ा कदम
आखिर हम कृष्ण की परंपरा को अपनाते और इसी पर विश्वास करते है. वहीं सपा पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने कहा कि, अगर सपा का वश चलता तो अयोध्या नाम को भी कब का खत्म कर दिया गया होता, लेकिन, बीजेपी की सरकार के डर से सपा कांप उठती है. ये वहीं सपा है जब अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का भी अखिलेश यादव ने खुलकर विरोध किया था.