CM योगी ने किया राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास, खुद को बताया सौभाग्यशाली

0

आज अयोध्या में उत्सव का माहौल है और सभी राम भक्तों में काफी उत्साह है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास किया है. राम मंदिर की पहली आधारशिला स्थापित होते ही वहां लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री राम मंदिर निर्माण स्थल पहुंचे थे.

इसके साथ ही कई वर्षों से तराशे जा रहे पत्थरों का इस्तेमाल शुरू हो गया. राम मंदिर के गर्भगृह के पूजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए मठ-मंदिरों के महंतों को भी निमंत्रित किए गए थे. इसके साथ ही अयोध्या के कई विशिष्ट संत, महंत और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

https://twitter.com/AHindinews/status/1531855454523228160?s=20&t=5y2R–8omop_vnIe0Vgh5g

सीएम योगी ने कहा ‘पहले चरण का काम राम जन्मभूमि परिसर में पूरा हो गया है. आज दूसरे चरण के क्रम में काम शुरू हो गया है. आज का दिन राम भक्तों के लिए खुशी का दिन है. हनुमान जी की कृपा से सब काम हो रहा है. गर्भगृह का श‍िलापूजन करना मेरे ल‍िए सौभाग्‍य की बात है. राम मंदिर आंदोलन के सिपाही के तौर पर मुझे भी मौका मिला है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ लगभग 2 वर्ष पहले पीएम मोदी के करकमलों से हुआ और सफलतापूर्वक ये निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या धाम में बनकर देश और दुनिया के सभी सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों की आस्था का प्रतीक तो बनेगा ही, श्री राम जन्मभूमि मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा.’

https://twitter.com/AHindinews/status/1531862992610275329?s=20&t=5y2R–8omop_vnIe0Vgh5g

वहीं, 29 मई से शुरू हुआ सर्वदेव अनुष्ठान का समापन हो गया है. सीएम योगी को रिसीव करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राम कथा पार्क पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण जारी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More