मुंगेरवासियों पर मेहरबान हुए सीएम नीतीश, जल्द बदलेगी जिले की सूरत

Munger News: बिहार के मुंगेर में अब विकास की बयार बहनी शुरू हो गई है. जी हां, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का असर मुंगेर जिले पर जा पड़ा है. बता दें, नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेरवासियों पर अपनी मेहरबानी दिखाते हुए 12 योजनाओं पर अपनी मुहर लगा दी है. जिसमें समग्र शहरी विकास योजना के तहत 4 नगर निकायों में 30 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. ये सड़क निर्माण कार्य तारापुर, असरगंज, हवेली खड़गपुर से लेकर संग्रामपुर तक कराई जाएंगी.

Bihar CM Nitish Kumar inaugurated double lane bridge in Nalanda ANN | Bihar  News: सीएम नीतीश कुमार ने नालंदा के लोगों को दी बड़ी सौगात, 493.64 लाख की  लागत से बने डबल

मुंगेरवासियों को सीएम नीतीश ने दिया उपहार

बता दें, नीतीश कुमार ने बीते सोमवार को बिहार की महिलाओं के लिए भारी-भरकम बजट पेश किया है. जिसके बाद आज सीएम नीतीश ने मुंगेरवासियों को एक बड़ा उपहार दिया है. बिहार वासियों को सीएम नीतीश की तरफ से उपहार पर उपहार मिल रहे हैं. ऐसे में कुछ पार्टियों का मानना है कि, नीतीश कुमार आने वाले बिहार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुटे हुए हैं. जिसे लेकर वो फूंक-फूंक कर कदम भी आगे बढ़ाने लगे हैं.

Munger News: मुंगेर पर मेहरबान हुए सीएम नीतीश, जिले की सूरत बदलने के लिए कर  दिया बड़ा एलान - Big Announcement For Munger District to Witness Major  Development with Approval of 12

यह भी पढ़ें: तलाक के बाद महिला ने मनाया जश्न, वायरल हुआ वीडियो

यहीं कारण है कि उन्होंने अपने बिहार बजट में महिला बजट पर काफी फोकस किया. इतना ही नहीं, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सीएम नीतीश यहां पर विकास को बढ़ाने के खातिर अब सड़कों का निर्माण कार्य कराने पर भी अपनी नजरें टिकाए हुए हैं.

Cm nitish kumar will do aerial survey in Flood Affected areas will inspect  Koshi Gandak and Bagmati river Water Resource Minister ACS of Diasaster  Managment Department will be with him | CM

सड़क निर्माण के लिए 64 लाख 96 हजार की धनराशि हुई आवंटित

मुंगेर को मिले इस तोहफे पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि, नगर परिषद तारापुर और असरगंज में जल्द ही पांच-पांच सड़कों का निर्माण निर्माण कराया जाएगा. जिनमें से तारापुर नगर परिषद में एक करोड़ 39 लाख से पांच सड़कें बनाने का निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके लिए अभी से 64 लाख 96 हजार की धनराशि भी आवंटित कर दी गई है.

लाचार, बेबस, निरीह और मुखौटा मुख्यमंत्री..' मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM  नीतीश पर टूट पड़ा RJD!