मंच पर गड़बड़ाए CM नीतीश, कहा- श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ना, ना सॉरी नरेंद्र मोदी…

बिहार: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आज पीएम मोदी की ओर से बिहार को दिए गए तोहफों का धन्यवाद करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से गड़बड़ा गए. इस बार ऐसा हुआ कि वह पीएम मोदी के बजाय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को धन्यवाद करने लगे, हालांकि तत्काल उन्हें भूल का अहसास हुआ और उन्होंने उसे सुधार लिया.

सीएम ने किया PM का स्वागत…

बता दें कि, पीएम मोदी 50 वीं बार बिहार के दौरे पर थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मोदी का जोरदार स्वागत किया. नीतीश ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि वह रोहतास जिले के बिक्रमगंज में पधारे हैं. उन्होंने कहा जो आज काम होने वाला है उसमे दो सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन, तीन रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और चार योजनाओं जिसमें बिजली निर्माण और पथों और पुलों के निर्माण शामिल हैं.

अधिकारी बनाम अधिकारी झगड़े में अखिलेश ने भाजपा पर बोला हमला…

पीएम मोदी को धन्यवाद करने में नीतीश कर बैठे भूल

बता दें कि धन्यवाद देने में नीतीश कुमार गलती कर बैठे .उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग पीएम मोदी का नमन कीजिए और आभार व्यक्त कीजिए. सीएम ने कहा, ‘मैं एक तो एक ही बात आप सबों से कहूंगा कि जो श्रद्धेय माननीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ना,ना सॉरी नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी तो पहले काम किए थे. अभी भी नरेंद्र मोदी आप लोगों के लिए इतना काम कर रहे हैं. एक बार खड़ा होकर इनका अभिनंदन कीजिए. खड़ा हो सब, अरे सब खड़ा होकर इनको प्रणाम करो.

ALSO READ : इजराइल ने महिला सैनिकों से छीना पायलट प्रोग्राम, अब करेगा नई भर्ती

मोदी का बिहार में दूसरा दिन…

बता दें कि पीएम मोदी के बिहार दौरे का दूसरा दिन है. चुनावी साल में पीएम मोदी के दौरे को अहम माना जा रहा है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा है. बिक्रमगंज की सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की.