जांच एजेंसियों का दावा, मिशेल को ‘मिसेज गांधी’ की जानकारी उसके पिता ने दी थी

0

दुबई से भारत लाए गए वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने दावा किया है कि उसके पिता वुल्फगैंग मैक्स रिचर्ड माइकेल ने भारत में अपने संपर्क वाले व्यक्तियों की जानकारी उसे तब दी थी, जब 1996 में उसने (मिशेल) ने भारत में अपना ‘बिजनेस’ शुरू किया था।

मामले की जानकारी रखने वालों का दावा है कि इन व्यक्तियों में किसी ‘मिसेज गांधी’ का नाम भी था। मिसेज गांधी’ का जिक्र एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने पिछले सप्ताह अपनी रिमांड एप्लिकेशन में किया था। इस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी कुश्ती हुई थी। ईडी ने हालांकि यह नहीं बताया था कि हिरासत में पूछताछ के दौरान मिशेल ने किस संदर्भ में ‘मिसेज गांधी’ का जिक्र किया था।

‘वह उन्हें भारत का मित्र मानती हैं

ईटी को पता चला है कि सीबीआई सहित जांच एजेंसियों ने मिशेल से भारत में उसके संपर्क वाले व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की है। ईटी ने 11 दिसंबर को खबर दी थी कि मिशेल ने दावा किया था कि उसके पिता भारत की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जानते थे। जांच एजेंसियों के अनुसार, मिशेल ने यह दावा भी किया था कि उसके पिता ‘गांधी परिवार के बहुत करीब थे।’ जांच एजेंसियों के मुताबिक, मिशेल ने दावा किया है कि संसद में जब पूछा गया था कि वुल्फगैंग मैक्स रिचर्ड माइकेल कौन है तो इंदिरा गांधी ने कहा था कि ‘वह उन्हें भारत का मित्र मानती हैं।’ इस बातचीत का ब्योरा कोर्ट में पेश कर सीबीआई ने संसद के 1982-83 के रिकॉर्ड्स देखने की इजाजत मांगी थी।

सीबीआई ने अपनी रिमांड एप्लिकेशन में यह दावा भी किया था कि मिशेल के पिता ने उसे बताया था कि वह ‘1970 के दशक से इंदिरा गांधी को जानते थे और उनसे मिला करते थे।’ मिशेल ने यह दावा भी किया है कि उसके पिता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर्स के लिए कंसल्टेंट थे और उन्होंने WG-30 हेलीकॉप्टर्स और MK-42 हेलिकॉप्टर्स की सप्लाई भारत सरकार को करने का ठेका हासिल करने में मेसर्स वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर्स की मदद की थी।

Also Read :  पिता बना शैतान अपनी ही बेटी को जिंदा जलाया

जांच एजेंसियों का कहना है कि मिशेल अगस्टावेस्टलैंड, यूके का ‘हिस्टॉरिकल कंसल्टेंट’ रहा है। मिशेल के वकील ए के जोसेफ ने संपर्क किए जाने पर कमेंट करने से मना कर दिया। हालांकि दुबई में मिशेल के वकील ने दावा किया है कि मिशेल और उसके पिता के बीच मतभेद रहे हैं।

मिसेज गांधी’ से जुड़े सवालों पर क्या किया जाए

मिशेल अभी ईडी की कस्टडी में है। उसे शनिवार को एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। पिछले हफ्ते ईडी ने दावा किया था कि मिशेल ने अपने वकील जोसेफ को छिपाकर एक कागज पकड़ाने की कोशिश की थी, जिसके जरिए वह जानना चाहता था कि ‘मिसेज गांधी’ से जुड़े सवालों पर क्या किया जाए।

रिमांड पेपर में कहा गया है कि जोसेफ से हाथ मिलाते समय मिशेल ने छिपाकर एक चिट उन्हें पकड़ाई, जिसे वकील ने अपनी जेब में रख लिया था। ईडी की एक सीनियर अधिकारी ने जब इसे देखा तो उन्होंने मिशेल और जोसेफ से इसके बारे में पूछा और तब वह चिट सामने आई, जिस पर ‘पूछे जाने वाले सवाल टाइप किए गए थे।’ ईडी का दावा है कि उस चिट में ‘मिसेज गांधी के बारे में पूछे जाने वाले सवालों का सेट था।’

अपनी हिरासत में रखे जाने के दौरान मिशेल से उसके वकील को न मिलने देने की मांग करते हुए ईडी ने कहा था, ‘यह साफ है कि आरोपी से पूछताछ में सामने आ सकने वाले सबूत को छिपाने या उससे छेड़छाड़ करने की साजिश है।’ इसके बाद कोर्ट ने हर सुबह और शाम मिशेल से वकीलों की मुलाकात का समय 15 मिनट तक सीमित कर दिया। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More